जम्मू के रेलवे स्टेशन में मजबूत होगा चाइल्ड हेल्प डेस्क का ढांचा, हेल्पलाइन नंबर 1098 बारे स्टेशन पर की जाएगी लगातार घोषणा

जम्मू रेलवे स्टेशन के डिवीजन ट्रैफिक मैनेजर और स्टेशन में बने चाइल्ड हेल्प डेस्क (सीएचडी) के चेयरमैन सुधीर सिंह ने रेलवे के सभी विभागों को सीएचडी के साथ समन्वय बना कर काम करने को कहा है। यह हिदायत उन्होंने रेलवे स्टेशन में सीएचडी की समीक्षा बैठक के दौरान दी।