Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर के बारामूला में चिकनपॉक्स का कहर, अगले आदेश तक स्कूल बंद

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 05:46 PM (IST)

    उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के एक स्कूल में चिकनपॉक्स के मामले सामने आने के बाद कक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी कुंजर ने छात्रों के स्वास्थ्य को देखते हुए यह फैसला लिया। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और अभिभावकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

    Hero Image
    उत्तरी कश्मीर के कुंजर में चिकनपाक्स, स्कूल को किया बंद। सांकेतिक फोटो

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के कुंजर अंचल के सरकारी माध्यमिक विद्यालय खोंचीपोरा के विद्यार्थियों में चिकनपाक्स के मामले दर्ज हुए हैं। एहतियात के मौर पर अधिकारियों ने कक्षाएं स्थगित कर दी हैं।

    क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी कुंज़र ने एक आधिकारिक आदेश जारी कर कहा है कि छात्रों में चिकनपाक्स के मामले सामने आने के बाद यह निर्णय लिया गया। जांच और निवारक उपायों के लिए कल एक चिकित्सा दल स्कूल भेजा गया।

    ब्लाक चिकित्सा अधिकारी कुंजर की सलाह से जारी आदेश में कहा गया है कि छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के हित में संस्थान में कक्षाएं तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी गई हैं। यह निलंबन अगले निर्देश जारी होने तक लागू रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और अभिभावकों को बच्चों में लक्षणों के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी गई है।चिकनपाक्स एक संक्रमण है जो कि त्वचा पर खुजलीदार, छाले जैसे दाने बनाता है और यह बेहतद संक्रामक माना जाता है। हालांकि टीकाकरण के कारण अब इसके मामले कम ही आते हैं।