Jammu: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने दिया राकेश्वर सिंह की मां को दिया दिलासा, कहा- बेटे की सुरक्षित वापसी करवाएगी सरकार
बीजापुर में नक्सलियों के हमले में लापता हुए जम्मू के जांबाज राकेश्वर सिंह मन्हास की मां को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उम्मीद की डोर बंधाई है। मुख्यमंत्री बघेल ने राकेश्वर सिंह मन्हास की मां को खुद फोन कर भरोसा दिलाया कि उनका बेटा सही सलामत उनके पास पहुंचेगा

जम्मू, जागरण संवाददाता : छत्तीसगढ़ के जिला बीजापुर में नक्सलियों के हमले में लापता हुए जम्मू के जांबाज राकेश्वर सिंह मन्हास की मां को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उम्मीद की डोर बंधाई है। मुख्यमंत्री बघेल ने राकेश्वर सिंह मन्हास की मां को खुद फोन कर भरोसा दिलाया कि उनका बेटा सही सलामत उनके पास पहुंचेगा और उनकी सरकार इस जाबांज को वापस लाने के पूरे प्रयास कर रही है।
राकेश्वर सिंह मन्हास सीआरपीएफ की कोबरा फोर्स का सदस्य है जो छत्तीसगढ़ के जिला बीजापुर में उस टीम का सदस्य था, जिस पर शनिवार को नक्सलियों ने घात लगाकर हमला कर दिया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 22 जवान शहीद हो गए, जबकि 31 गंभीर रूप से घायल भी हुए। इस हमले में राकेश्वर सिंह मन्हास लापता हो गया था। बाद में नक्सलियों ने दावा कि वह उनके पास है और पूरी तरह से सुरक्षित है। राकेश्वर सिंह जम्मू के बरनाई इलाके का रहने वाला है। यहां उसके परिवार में उसकी पत्नी मीनू मन्हास, मां कुंती देवी व पांच साल की बच्ची शरागवी उसकी राह देख रही हैं।
राकेश का चचेरा भाई विक्की इस समय परिवार की ढाल बना खड़ा है। उसने बताया कि सोमवार को उन्हें मुख्यमंत्री बघेल का फाेन आया था। उसने भी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से बात की थी। बाद में राकेश्वर सिंह की मां के साथ बातचीत में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आश्वासन दिया कि उनका बेटा सही सलामत उन तक पहुंचेगा। हमारी सरकार इसके लिए पूरे प्रयास कर रही है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद राकेश्वर सिंह के परिवार को उसकी सही सलामती की उम्मीद बढ़ी है। परिवार इस समय राकेश्वर सिंह की वापसी की दुआ मांग रहा है। राकेश्वर सिंह के पिता भी सीरआरपीएफ में कार्यरत था आैर उनके देहांत के बाद राकेश्वर सिंह भी इसी बल का हिस्सा बना था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।