Amarnath Yatra 2022: पवित्र छड़ी मुबारक चंदनवाड़ी से शेषनाग पहुंची, कल पंजतरणी के लिए होगी रवाना
Amarnath Ji Chhari Mubarak 30 जून से शुरू हुई बाबा अमरनाथ यात्रा 12 अगस्त को सुबह पवित्र गुफा में छड़ी मुबारक के पहुंचने पर संपन्न होगी। इस बार करीब तीन लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए हैं।
जम्मू, राज्य ब्यूरो। बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए छड़ी मुबारक आज बुधवार को चंदनवाड़ी से शेषनाग पहुंच गई। आज सुबह रवाना हुई छड़ी मुबारक दोपहर बाद शेषनाग पहुंच गई। वहां पर छड़ी मुबारक का पूजन किया गया। दशनामी अखाड़ा के महंत दीपेंद्र गिरि महाराज के नेतृत्व में इस समय छड़ी मुबारक पारंपरिक पहलगाम रूट से पवित्र गुफा की तरफ रवाना की गई है। शेषनाग से वीरवार सुबह छड़ी मुबारक पंजतरणी के लिए रवाना होगी।
30 जून से शुरू हुई बाबा अमरनाथ यात्रा 12 अगस्त को सुबह पवित्र गुफा में छड़ी मुबारक के पहुंचने पर संपन्न होगी। इस बार करीब तीन लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए हैं। पांच अगस्त के बाद जम्मू से किसी जत्थे को बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए पहलगाम या बालटाल रवाना नहीं किया गया। पांच अगस्त से कुछ दिन पहले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को पांच अगस्त से पहले पहले पवित्र गुफा के दर्शन कर लेने चाहिए क्योंकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार भारी बारिश होने की संभावना है।
गत आठ जुलाई को पवित्र गुफा वाले इलाकों में बादल फटने की घटना हुई थी जिसमें पंद्रह लोगों की मौत हो गई थी। प्रशासन व श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मौसम खराब होने के कारण कुछ बार यात्रा को रोका था। यात्रा के दर्शन करने वाले समय में भी कटौती की गई थी। श्रद्धालुओं से शाम चार बजे तक पवित्र गुफा के दर्शन के लिए पहुंचने के लिए कहा था। अब जैसे की बाबा अमरनाथ यात्रा संपन्न होने जा रही है तो प्रशासन ने बालटाल, पहलगाम दोनों यात्रा मार्गों पर साफ सफाई अभियान को शुरू कर दिया गया है। शिविरों में भी साफ सफाई अभियान शुरू हो गया है। कचरे का निस्तारण किया जा रहा है। बालटाल में कचरे के निस्तारण के लिए खाद बनाने का कार्य शुरू किया जा रहा है ताकि इसका फायदा स्थानीय किसानों को मिल सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।