Chess Championship : कर्नाटक की चारवी और मध्यप्रदेश के माधवेंद्र प्रताप शर्मा नौवें दौर तक बढ़त बनाने में सफल
जम्मू के कांगड़ा फोर्ट बैंक्वेट हाल में जारी 34वीं एमपीएल राष्ट्रीय अंडर-10 शतरंज चैंपियनशिप में 26 राज्यों के 247 खिलाड़ी कोच प्रबंधक मध्यस्थ लाइव गेम संचालक और अन्य विभिन्न अधिकारी सहित लगभग 500 व्यक्ति भाग ले रहे हैं। स्विस सिस्टम के तहत कुल 11 राउंड खेले जाएंगे।

जम्मू, जागरण संवाददाता : लड़कियों के वर्ग में कर्नाटक की चारवी और ओपन वर्ग में मध्य प्रदेश के माधवेंद्र प्रताप शर्मा अंडर-10 शतरंज चैंपियनशिप में नौ राउंड के बाद लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। अभी दो राउंड और खेले जाने हैं। नौवें दौर में मुख्य अतिथि भाजपा उपाध्यक्ष युद्धवीर सेठी थे। उन्हें आल जेएंडके शतरंज एसोसिएशन के सदस्यों ने सम्मानित किया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और भारत के विभिन्न हिस्सों से आए सभी खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। सेठी ने कहा कि खेलाें में आज अपार संभावनाएं हैं। इन मौकों का खिलाड़ियों को पूरा लाभ उठाना चाहिए। हर खिलाड़ी को एक ही लक्ष्य के साथ खेलने उतरना चाहिए कि उसे देश के लिए पदक जीतना है।
जम्मू के कांगड़ा फोर्ट बैंक्वेट हाल में जारी 34वीं एमपीएल राष्ट्रीय अंडर-10 शतरंज चैंपियनशिप में 26 राज्यों के 247, खिलाड़ी, कोच, प्रबंधक, मध्यस्थ, लाइव गेम संचालक और अन्य विभिन्न अधिकारी सहित लगभग 500 व्यक्ति भाग ले रहे हैं। स्विस सिस्टम के तहत कुल 11 राउंड खेले जाएंगे। पेयरिंग स्विस साफ्टवेयर के साथ की जाती है। इस आयोजन में कुल पुरस्कार राशि पांच लाख है। प्रथम पुरस्कार प्रत्येक श्रेणी के लिए 70 हजार का है। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को विश्व, एशियाई और राष्ट्रमंडल आयोजनों के लिए सीधा चयन होगा।
डा. एएस भाटिया एचओडी जैव विज्ञान जीएमसी जम्मू, राजकुमार मुख्य अभियोजन अधिकारी, बलदेव राज उपाध्यक्ष एजेकेसीए, अजीत सिंह, रंजीत सिंह, अरविंदू जिला संघ के सदस्य, अधिवक्ता हिमानी कोहली भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता का आयोजन आल जम्मू-कश्मीर शतरंज एसोसिएशन के बैनर तले जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल के सहयोग से कर रहा है।
आल जम्मू-कश्मीर चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने को मिला है। चंडीगढ़ के डा. विपनेश भारद्वाज इंटरनेशनल आर्बिटर इस आयोजन के मुख्य मध्यस्थ हैं। 10 अन्य मध्यस्थ और विविध 25 व्यक्ति सहायक कर्मचारी कर्नाटक के उप मुख्य मध्यस्थ सलीम बेग सहित जम्मू-कश्मीर के स्थानीय मध्यस्थों सहित उनका समर्थन कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।