Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir : खुद को हाईकोर्ट का कर्मचारी बता नौकरी का झांसा देते थे ठग, क्राइम ब्रांच ने दबोचा

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 07:51 PM (IST)

    जम्मू क्राइम ब्रांच ने हाईकोर्ट में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो ठगों मेहराज-उद-दीन वानी और अब्दुल मजीद खान के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। उन्होंने तौसीफ अहमद डार को हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने का झूठा वादा किया और फर्जी नियुक्ति पत्र दिया। मेहराज खुद को हाईकोर्ट का कर्मी बताता था और उसने फर्जी पहचान पत्र भी दिखाया था।

    Hero Image
    नौकरी के नाम पर लोगों को ठगने वालों के खिलाफ क्राइम ब्रांच की कार्रवाई।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। क्राइम ब्रांच जम्मू ने हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो कुख्यात ठगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। आरोपितों की पहचान मेहराज-उद-दीन वानी निवासी पट्टन, जिला बारामूला और अब्दुल मजीद खान निवासी करीरी, पट्टन, बारामूला के रूप में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों आरोपियों ने तौसीफ अहमद डार निवासी पुलवामा, कश्मीर को हाई कोर्ट में नौकरी दिलाने का झूठा वादा करके ठगा और उसे फर्जी नियुक्ति पत्र दिया, जिस पर कथित तौर पर रजिस्ट्रार जनरल हाई कोर्ट के फर्जी हस्ताक्षर किए गए थे। आरोपित मेहराज-उद-दीन खुद को हाईकोर्ट का कर्मी बताता था और उसके पास हाईकोर्ट का फर्जी पहचान पत्र भी था, जिसकाे दिखाकर उसने पीड़ित को अपने विश्वास में लिया था।

    वहीं जांच में पता चला कि नियुक्ति पत्र और पहचान पत्र फर्जी थे और हाई कोर्ट प्राधिकरण द्वारा जारी नहीं किए गए थे। इस संदर्भ में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और पता चला कि आरोपितों ने धोखाधड़ी कर पीड़ित को ठगी का शिकार बनाया था और उनके खिलाफ सूबत एकत्रित करने के बाद क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में आरोप पत्र दायर कर दिया।

    एसएसपी क्राइम ब्रांच बेनाम तोश ने बताया कि इस मामले में जांच अधिकारी इंस्पेक्टर मीनू शर्मा ने आरोपितों के खिलाफ सबूत जुटाए और उन्हें कोर्ट में पेश किया। 

    तालाब तिल्लो से चिट्टे के साथ युवक काबू

    नवाबाद पुलिस ने तालाब तिल्लो के पूरन नगर इलाके से एक युवक को चिट्टे के साथ दबोचा है। आरोपित की पहचान हाशिम अली निवासी बेलीचराना के रूप में हुई है। आरोपित को पुलिस ने पूरन नगर इलाके में लगाए गए नाके पर उस समय दबोचा जब वह गाड़ी लेकर वहां से निकल रहा था।

    पुलिस को देख आरोपित ने भागने का प्रयास किया और जब पुलिस ने उसका पीछा कर उसे दबोचा तो उसके कब्जे से पुलिस को 5.88 ग्राम हेरोइन बरामद हुई जिसे उसने ड्राइवर सीट के नीचे छिपा रखा था।

    पुलिस के अनुसार आराेपित से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि उसने इस हेरोइन को कहा से खरीदा था। इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियां भी संभव हैं। आपको बता दें कि शहर में नशाखोरी के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस ने अपनी मुहिम तेज कर दी है। शहर में विशेष नाके स्थापित कर वाहनों की जांच की जा रही है। एसएसपी जम्मू ने कहा कि उनका यह अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा।