Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बवाल, AAP विधायक मेहराज मलिक से मारपीट; जानें क्यों हुआ विवाद?

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा (Jammu Kashmir Assembly) में भारी हंगामा हुआ। नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक वक्फ बिल (Waqf Bill) पर चर्चा की मांग कर रहे थे वहीं भाजपा के विधायक और आप विधायक मेहराज मलिक (Mehraj Malik) के बीच मारपीट हो गई। बहस के दौरान मलिक कांच की टेबल पर गिर गए। भाजपा ने आरोप लगाया कि मेहराज मलिक गालियां दे रहे थे।

    By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Updated: Wed, 09 Apr 2025 11:27 AM (IST)
    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विधायकों के बीच हुई हाथापाई

    जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू कश्मीर विधानसभा (Jammu Kashmir Assembly) परिसर बुधवार को युद्ध का मैदान बन गया। आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थकों के बीच हाथापाई से हुई। कुछ ही देर में भाजपा विधायकों और आप विधायक में मारपीट शुरु हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंट्रल हाल में भी यह सिलसिला जारी रहा और वहां कई मेजों के कांच भी टूटे। परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ साथ विधानसभा के सुरक्षा स्टाफ और वहां मौजूद अन्य कई लोगों को बीच बचाव कर स्थिति को संभालना पड़ा। इस दौरान भाजपा विधायक मोहन लाल को भी हल्की चोट आई और एक अन्य विधायक की कमीज की जेब भी फट गई।

    मुफ्ती मोहम्मद सईद पर टिप्पणी पर भड़के पीडीपी समर्थक

    आज सुबह स्पीकर द्वारा सदन की कार्यवाही को स्थगित किए जाने के बाद भाजपा विधायक परिसर की सीढ़ियों पर धरने पर बैठ गए। इसी दौरान डोडा से निर्वाचित आप विधायक मेहराज मलिक की पीडीपी के दो कार्यकर्ताओं के साथ बहसबाजी शुरु हो गई, जो कुछ ही देर में हाथापाई तक जा पहुंची। स्थिति ज्यादा बिगड़ती वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने दोनों पक्षों को अलग किया। इस दौरान मलिक कांच के मेज पर गिर गए।

    पीडीपी के समर्थकों ने मेहराज मलिक पर पीडीपी के संस्थापक स्व मुफ्ती मोहम्मद सईद की कथित अभद्र टिप्पणियों पर एतराज जताते हुए कहा कि यह खुद को विधायक बताता है,लेकिन यह गुंडागर्दी करता है। इसके खिलाफ एक पत्रकार को अगवा करने का मामला है,लेकिन पुलिस भी कार्रवाई करने से कतराती है। यह लोगों को डराता धमकाता है,इसने कई लोगों को ठगा है। यह सदन में सिर्फ और सिर्फ नेशनल कॉन्फ्रेंस का बचाव करने लिए अनाप शनाप बोलता रहता है।

    मलिक ने कहा- मैं किसी से नहीं डरता

    जवाब में मेहराज मलिक ने कहा कि यह लोग कौन हैं,मुझे क्या बोलना है,मुझे किसी से सीखने की जरुरत नही है। मैं किसी से नहीं डरता। उन्होंने पीडीपी विधायक वहीद उर रहमान परा को देशद्रोही करार देते हुए कहा आप देशद्रोही रहे हैं...उन्होंने माफिया को अंदर लाया है। बाहर बहुत सारे लोग हैं। ये लोग कौन हैं?

    भाजपा विधायकों से हुई मारपीट

    इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर ले जाने का प्रयास किया और उसी समय भाजपा विधायक विक्रम रंधावा और रघुबीर सेठी बाहर निकल रहे थे। भाजपा विधायकों ने आप विधायक को रोक लिया और उससे पूछा कि वह क्यों अभद्र भाषा का प्रयोग करता है।

    मेहराज मलिक ने गत दिनों कथित तौर कहा था कि भाजपा विधायक अपनी बीबियों से मार खाकर आते हैं।इसके अलावा उन्होंने कहा था कि तिलक लगाकर हिंदु होने का दावा करते हैं,लेकिन गलत काम करते हैं, हिंदु ही सबसे ज्यादा शराब पीते हैं। मेहराज मलिक आदतन फिर उलझ पड़े और भाजपा विधायकों के साथ उनकी मारपीट शुरू हो गई।

    सुरक्षा कर्मियों ने किया अलग

    सुरक्षाकर्मियों और वहां मौजूद अन्य लोगों ने जो सदन की कार्यवाही देखने आए थे, ने आपस में लड़ रहे विधायकों को अलग किया। इसके बाद जैसे ही मेहराज मलिक सेंट्रल हाल में पहुंचे तो वहां उन्होंने फिर भाजपा के खिलाफ जोर जोर से बोलना शुरु कर दिया और वहां मौजूद भाजपा के अन्य विधायकों के साथ उनकी हाथापाई शुरु हो गई। बीच बचाव का प्रयास कर रहे भाजपा विधायक मोहन लाल नीचे गिर पड़े। हीरानगर के विधायक की कमीज फट गई।

    भाजपा ने हिंदुओं का अपमान करने का लगाया आरोप

    भाजपा विधायक विक्रम रंधावा और युद्धवीर सेठी ने मेहराज मलिक के साथ हुई हाथापाई पर कहा कि पानी सिर के ऊपर जा चुका है। यह व्यक्ति इतनी अभद्रता करता है, लेकिन स्पीकर साहब भी इसे सदन में बर्दाश्त करते हैं। इसे शर्म नहीं आती। इसे किसी की मां-बहन का भी लिहाज नहीं है।

    विक्रम रंधावा ने ने कहा कि मेहराज मलिक ने हिंदुओं का अपमान किया है; क्या वह जो चाहे करेंगे? हम इसका विरोध करेंगे, उन्होंने हिंदुओं का अपमान करते हुए कहा कि हिंदू तिलक लगाते हैं और पाप करते हैं, लोगों से चोरी करते हैं, शराब पीते हैं, हम उन्हें बताएंगे कि हिंदू क्या करते हैं।

    मेहराज मलिक ने कही ये बात

    बाद में पत्रकारों से बातचीत में मेहराज मलिक ने कहा कि पीडीपी और भाजपा दोनों एक ही हैं। यह मुझे चुप कराना चाहते हैं,लेकिन मैं चुप नहीं रहूंगा। यह मुझे कहते हें कि मुझे तमीज नहीं है,वह मुझसे कहते हैं कि मेरे पास कोई सम्मान या शिष्टाचार नहीं है। क्या वह मुझे सिखाएंगे? मेरा दिल जिसे इज्जत देना चाहेगा, मैं उसे ही इज्जत दूंगा।