Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Bus Accident: बाल-बाल बची जान! ड्राइवर की लापरवाही से सड़क से 50 फीट नीचे गिरी बस; 20 के करीब यात्री घायल

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Tue, 06 Feb 2024 01:20 PM (IST)

    Jammu Bus Accident जिले के सीमावर्ती कस्बा अरनिया से सुबह 8 बजे चली सुपरफास्ट बस जैसे ही अरनिया से पांच किलोमीटर दूर कल्याण मोड पहुंची तो चालक तेज गति होने के कारण बसपर से अपना नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क से 50 फीट नीचे खेत में जा गिरी। जिसमें 20 के करीब यात्री घायल हो गए। जिन्हें जीएमसी जम्मू रेफर किया गया है।

    Hero Image
    Jammu Accident: अरनिया में ओवरटेक करते हुए बस पलटी, 15 लोग जख्मी। फाइल फोटो

    ललित कुमार,(बिश्नाह) जम्मू। जिले के सीमावर्ती कस्बा अरनिया से सुबह 8 बजे चली सुपरफास्ट बस जैसे ही अरनिया से पांच किलोमीटर दूर कल्याण मोड में पहुंची तो चालक तेज गति होने के कारण बसपर से नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क से 50 फीट नीचे खेत में जा गिरी। जिसमें 20 के करीब यात्रियों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें जीएमसी जम्मू रेफर किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस गिरते ही मची चीख-पुकार 

    बस गिरते ही उसमें चीख-पुकार मच गई और घायल यात्रियों की चीखों को सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने कड़ा संघर्ष करने के बाद बस के शीशे तोड़कर घायल यात्रियों को बस में से बाहर निकाल।

    बाद में प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पांच के करीब एंबुलेंस और स्थानीय लोगों द्वारा अपने निजी वाहनों का भी इस्तेमाल कर सभी घायलों को आरएसपुरा के उपजिला अस्पताल में पहुंचाया गया।

    यह भी पढ़ें: Jammu: खचाखच भरे वाहन की सीढ़ियों पर छात्रों के यात्रा करने का Video वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया ये बड़ा एक्शन

    आलाअधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे

    यहां प्रथम उपचार के दौरान कुछ यात्रियों की गंभीर हालत को देखते हुए सात के करीब घायलों को जीएमसी जम्मू में रेफर कर दिए गए। यहां उनका उपचार चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही बीएमओ बिश्नाह डॉक्टर शमीम चौधरी, डॉक्टर रोहित कुमार, मेडिकल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ घायलों को मौके पर ही उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई थी।

    आसपास के करीब 10 गांव के लोग भी मदद को आए आगे

    घटना के बाद क्षेत्र में यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई और आसपास के 10 गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने अपने तौर पर चलाए गए बचाव कार्य के बाद पलटी हुई बस को सीधा करके यह जानना चाहा कहीं कोई यात्री बस के नीचे तो नहीं दबा हुआ।

    एक से दो लोगों की हालत नाजुक

    लेकिन इतने भीषण हादसे के बाद 20 लोग घायल तो हुए पर उसमें किसी की जान नहीं गई। हालांकि एक-दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। अब इस हादसे हादसे की जांच में अरनिया पुलिस जुट गई है कि आखिर इस हादसे की वजह क्या है।

    हम बता दें कि यह बस जेके02cf 9907 अरनिया से वाया बिश्नाह जम्मू सुपरफास्ट बस थी और मंगलबार की सुबह आठ बजे अरनिया से जम्मू के लिए निकली थी। तभी कल्याणा मोड़ के पास चालक बस पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और बस खेत मे जा पलटी जिससे काफी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

    यह भी पढ़ें: Jammu Crime News: तीखा मोड़ काटते समय ट्रक खाई में गिरा, चालक की मौत; गाड़ी में लदे 20 में से 13 मवेशी भी मरे