Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Bus Accident: अमृतसर से माता वैष्णो देवी जा रही बस खाई में गिरी, 10 लोगों की मौत; कई घायल

    By Jagran NewsEdited By: Narender Sanwariya
    Updated: Tue, 30 May 2023 09:26 AM (IST)

    अमृतसर से कटरा जा रही एक बस के गहरी खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में अब तक 55 लोगों के घायल होने की पुष्टि की गई है। सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

    Hero Image
    Jammu Bus Accident: अमृतसर से माता वैष्णो देवी जा रही बस खाई में गिरी, 10 लोगों की मौत; कई घायल

    जम्मू, एजेंसी। अमृतसर से कटरा जा रही एक बस के गहरी खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कई लोग घायल हो गये हैं। सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

    इसे लेकर अधिक जानकारी देते हुए एसएसपी चंदन कोहली ने बताया कि दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 55 लोग घायल हैं। इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी मदद की है। इसके अलावा सीआरपीएफ की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि पंजाब के अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटडा के लिए जा रही श्रद्धालुओं की बस झज्जर कोटली इलाके में एक पुल से नीचे गिर गई। पुल से खाई करीब 50 फीट गहरी बताई जा रही है। 

    इससे पहले बीते सोमवार को रियासी जिले के कटरा के मूरी इलाके में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कई लोग घायल हो गए थे। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने घायलों को अस्‍पताल पहुंचाया।

    बस में बिहार के लोग थे सवार

    अशोक चौधरी, सहायक कमांडेंट सीआरपीएफ ने बताया कि सीआरपीएफ, पुलिस और अन्य टीमें भी यहां मौजूद हैं। एंबुलेंस बुलाई गई और घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। शवों को भी अस्पताल ले जाया गया है।

    यहां यह देखने के लिए क्रेन लाई जा रही है कि कहीं कोई बस के नीचे तो नहीं फंसा है। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। बताया जा रहा है कि बस अमृतसर से आ रही थी और उसमें बिहार के लोग सवार थे। वे शायद कटरा का रास्ता भूल गए और यहां पहुंचे।