Jammu Kashmir Accident: पुंछ के सुरनकोट में यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, आठ महिलाएं घायल
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट ब्लॉक में एक मिनी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कलाई गांव के पास हुए इस हादसे में 7-8 यात्री घायल हो गए जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। सभी घायलों को पुंछ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सा अधीक्षक मोहम्मद शफीक ने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।

एएनआई, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ के अंतर्गत सुरनकोट ब्लॉक में एक बस हादसाग्रस्त हो गई। सुरनकोट ब्लॉक के कलाई गांव के पास हुए इस बस हादसे में कई यात्रा घायल हो गए। सभी घायलों को पुंछ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुंछ जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक मोहम्मद शफीक ने कहा कि थोड़ी देर पहले हमें खबर मिली कि एक मिनी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस घटना में लगभग 7-8 महिलाएं घायल हो गईं। सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया है और उनका इलाज जारी है। हम उन्हें घर भेजने से पहले उनका पूरा इलाज सुनिश्चित करेंगे।
इससे पहले गुरुवार को जम्मू मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर बलीनाला इलाके में कार के जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलटने से तीन पर्यटक घायल हो गए। घायलों की पहचान रईस अहमद पुत्र अब्दुल हमीद उम्र 55 वर्ष, मीना पत्नी रईस अहमद उम्र 50 वर्ष, मुजमिल पुत्र रईस अहमद सभी निवासी बिजनाैर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।