Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Accident News: अरनिया में बस पलटी, 17 यात्री घायल; तेज गति और मोबाइल बना दुर्घटना का कारण

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 08:54 AM (IST)

    जम्मू के अरनिया के पास कल्याणा मोड़ पर एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 17 यात्री घायल हो गए। बस 50 फीट नीचे खेतों में गिर गई। घायलों को जम्मू के जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यात्रियों के अनुसार चालक तेज गति से बस चला रहा था और मोबाइल फोन पर बात कर रहा था जिसके कारण यह हादसा हुआ।

    Hero Image
    रनिया के कल्याणा मोड़ के पास पलटी सुपरफास्ट बस

    संवाद सहयोगी, बिश्नाह। सीमावर्ती कस्बा अरनिया के निकट गांव कल्याणा मोड़ पर शनिवार सुबह एक सुपरफास्ट बस सड़क पर पलटकर 50 फुट नीचे खेतों में गिर गई। इस दुर्घटना में बस में सवार 17 यात्री घायल हो गए। कुछ अन्य यात्रियों को भी मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंभीर रूप से घायल 15 यात्रियों को जम्मू के राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह सुपरफास्ट बस सुबह सात बजे अरनिया से बिश्नाह होते हुए जम्मू के लिए निकली थी। लगभग साढ़े सात बजे कल्याणा मोड़ के पास चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण बस पलटकर खेतों में गिर गई।

    यात्रियों के अनुसार, चालक तेज गति से बस चला रहा था और मोबाइल फोन पर बात कर रहा था, जो इस हादसे का मुख्य कारण बना। बस पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। घायल यात्रियों की चीख सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। उन्होंने बस के शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला और प्रशासन तथा पुलिस को सूचित किया।

    सूचना मिलते ही अरनिया पुलिस और पांच एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं। घायलों की संख्या अधिक होने के कारण स्थानीय लोग भी मदद के लिए आगे आए और अपने निजी वाहनों में घायलों को अरनिया के प्राइमरी हेल्थ सेंटर पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को जीएमसी जम्मू भेजा गया।

    घटना की जानकारी मिलते ही मेडिकल आफिसर डॉ. रोहित कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामूली रूप से घायल कुछ लोगों को उपचार देकर घर भेज दिया। घटना के बाद यह खबर आसपास के 10 गांवों में फैल गई और लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।

    स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर बचाव कार्य किया और पलटी बस को सीधा करके यह सुनिश्चित किया कि कोई यात्री बस के नीचे न दबा हो। अरनिया पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद से बस का चालक और सहचालक फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।