Operation Sindoor: BSF की महिला जवानों ने भी पाकिस्तान को चटाई धूल, दुश्मनों पर जमकर बरसाईं गोलियां
पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने पर पाकिस्तान बौखला गया था। बीएसएफ ने पाकिस्तानी पोस्ट और आतंकियों के लॉन्चिंग पैड तबाह किए। महिला जवानों ने भी कंधे से कंधा मिलाकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। सांबा सेक्टर में घुसपैठ विफल की गई जिसमें कई आतंकी मारे गए। महिला प्रहरियों ने देशवासियों को निश्चिंत रहने का संदेश दिया।

निश्चंत सिंह संब्याल, जागरण। जम्मू कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट देखने को मिली। पाकिस्तान की ओर से लोगों के घरों को निशाना बनाया गया जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात देश की पहली रक्षा पंक्ति सीमा सुरक्षा बल ने बखूबी जवाब दिया।
बीएसएफ की ओर से पाकिस्तान की कई पोस्ट को तबाह किया गया इसके साथ साथ आतंकियों के कई लॉन्चिंग पैड को भी नष्ट कर दिया गया। जम्मू कश्मीर में 198 किलोमीटर पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जिस भी पाकिस्तानी पोस्ट ने गोलीबारी की गई जिसके जवाब में बीएसएफ के जवानों ने गोले से जवाब दिया।
वहीं इस कार्रवाई में बीएसएफ की महिला प्रहरी ने भी बखूबी अपना कर्तव्य निभाया और यह भी जवानों के साथ साथ कंधे से कंधा मिलाकर बॉर्डर पर डटी रही और जमकर पाकिस्तान की ओर गोलियां बरसाई। उन्होंने बताया कि हमें आदेश आया कि आप लोग हेडक्वार्टर चले जाओ परन्तु हम सभी ने मना कर दिया। उन्होंने कहा कि देश को अब हमारी जरुरत है हम सभी मिलकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देंगे।
सांबा सेक्टर में तैनात पूजा शर्मा ने क्या बताया?
सांबा सेक्टर की अग्रिम चौकी पर तैनात पूजा शर्मा ने बताया कि 8 मई को हम ड्यूटी पर थे हमने एक बड़ी घुसपैठ को विफल किया। रात को अचानक से सीमा पार से हलचल दिखाई दी जिसके बाद हमने इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारीयों को दी कुछ समय में ही हमने चारों तरफ से उनपर नजर रखना शुरू कर दी।
जैसे ही घुसपैठियों ने भारतीय सीमा की ओर से बढ़ना शुरू किया हमने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद उनके 10 से 12 आंतकी मारे गए और कई घायल हो गए उसके बाद हमने उनपर नज़र बनाए रखी जिसमें वह अपने घायल आंतकियों को ले जाते हुए दिखाई दे रहे थे।
'ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा बनना गर्व की बात'
वहीं, एक और महिला सीमा प्रहरी हरमनजीत कौर ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा बनना हमारे लिए गर्व की बात है, यह हमारा पहला अनुभव था हमारे हौंसले काफी बुलंद है हमे हेडक्वार्टर जाने के लिए भी कहा गया परन्तु हमने मना कर दिया हम इसके लिए ही बीएसएफ में भर्ती हुए है।
आज देश को हमारी जरुरत है हम पाकिस्तान की हर साज़िश का मुंहतोड़ जवाब देंगे। वहीं उन्होंने देशवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि देश की बेटियां सीमा पर तैनात है आप सभी लोग निश्चिंत होकर रहें।
सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट चंद्र शेखर ने बताया कि हमारी सभी सीमा चौकियों पर महिला प्रहरी तैनात है। पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी के दौरान सभी महिला सीमा प्रहरी अन्य जवानों के साथ डटी रही यह देश के लिए एक बहुत बड़ी गर्व की बात है और अन्य बेटियों के लिए एक मिसाल है कि कैसे सीमा पर तैनात होकर देश की बेटियों ने पाकिस्तानी सेना के दांत खट्टे किए और उनको अपनी पोस्ट छोड़ने को मजबूर कर दिया।
वहीं सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक सुखमिंदर सिंह मांड ने भी महिला सीमा प्रहरियों की जमकर प्रशंशा की और कहा कि अन्य महिलाओं के लिए एक बहुत बड़ी मिसाल है इन महिला सीमा प्रहरियों ने सीमा सुरक्षा बल के साथ साथ देश का भी गौरव बढ़ाया है हमें इनपर गर्व होने चाहिए कि यह भी ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा बनी और पाकिस्तानी सेना और उनके आतंकियों को धूल चटाई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।