Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू: अखनूर में चिनाब की बाढ़ में फंसे 45 ग्रामीण, BSF ने हेलीकॉप्टर से किया रेस्कयू

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 07:07 PM (IST)

    जम्मू में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अखनूर सेक्टर के बाढ़ग्रस्त गाँव से 45 नागरिकों को बचाने के लिए एक उच्च जोखिम वाला बचाव अभियान चलाया। पुलिस एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें विफल रहीं जिसके बाद बीएसएफ ने हेलीकॉप्टर से महिलाओं और बच्चों सहित फंसे हुए लोगों को निकाला। चिनाब नदी का जलस्तर बढ़ने से गाँव में बाढ़ आ गई थी जिसके कारण यह बचाव अभियान ज़रूरी हो गया।

    Hero Image
    जम्मू में बचाव अभियान में बीएसएफ के हेलीकॉप्टरों ने 45 फंसे ग्रामीणों को बचाया (प्रतीकात्मक फोटो)

    डिजिटल डेस्क, जम्मू। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को एक साहसिक अभियान के तहत अपने हेलीकॉप्टर से अखनूर सेक्टर के बाढ़ग्रस्त गाँव में फंसे 45 नागरिकों को निकालने के लिए एक उच्च जोखिम वाला बचाव अभियान शुरू किया। ये नागरिक महिलाओं और बच्चों सहित थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ द्वारा यह बचाव अभियान तब शुरू किया गया जब पुलिस, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें गरखल क्षेत्र के फथू कोटली गाँव की बाढ़ग्रस्त आबादी को निकालने में विफल रहीं।

    चिनाब नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और वर्तमान में निकासी स्तर 42 फीट से कई फीट ऊपर बह रहा है।

    उन्होंने बताया कि बाढ़ का पानी गाँव में घुसने और 45 लोगों के फँस जाने की सूचना मिलने के बाद आज सुबह वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुँचे।

    फंसे हुए नागरिकों से संपर्क स्थापित करने के कई प्रयास करने के बाद, नागरिक प्रशासन ने बहुमूल्य जान बचाने के लिए बीएसएफ से एक हेलीकॉप्टर की मांग की।

    अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ ने इस कॉल पर प्रतिक्रिया दी और उसके हेलीकॉप्टर ने लगातार बारिश के बावजूद, फंसे हुए गाँव से 45 नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने के लिए तीन उड़ानें भरीं।

    comedy show banner
    comedy show banner