Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा शिविर लगा रही BSF की टीम, मिल रही फ्री दवाएं

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 05:30 AM (IST)

    जम्मू संभाग में सीमा सुरक्षा बल अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा के साथ बाढ़ पीड़ितों को चिकित्सा सहायता भी दे रही है। बीएसएफ ने पुंछ जम्मू सांबा कठुआ और पठानकोट में मेडिकल शिविर लगाए। गृह मंत्री के निर्देशों पर यह कदम उठाया गया है। शिविरों में स्वास्थ्य जांच इलाज और मुफ्त दवाइयां वितरित की गई। वरिष्ठ अधिकारियों ने समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।

    Hero Image
    बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा शिविर लगा रही बीएसएफ। जागरण फोटो

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू संभाग में अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ सीमा सुरक्षा बल के जवान बाढ़ प्रभावित सीमांतवासियों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए भी मैदान में है। बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर ने वीरवार को जम्मू संभाग के पुंछ, जम्मू, सांबा जिलों के साथ कठुआ जिले के साथ लगते पठानकोट जिले में वर्षा एवं बाढ़ प्रभावित नागरिकों के लिए चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया। यह पहल इस संबंध में गृह मंत्री के निर्देशों पर की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसएफ के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने भी बाढ़ प्रभावित इलाकों किा दौरा कर निर्देश दिए थे कि सीमा प्रहरी प्रभावितों को हर संभव सहयोग दें। ऐसे में वीरवार को सीमा सुरक्षा बल ने पुंछ जिला के राजपुरा, मंडी, जम्मू जिले के मंगु चक में भी लगाया।

    गृह मंत्री अमित शाह ने गत दिनों मंगु चक में बाढ़ से प्रभावितों की सुध ली थी। इसके साथ जम्मू जिले के अब्दाल, सुचेतगढ़, सांबा जिले के नंगा गांव के साथ पठानकोट के गांव धनवाल में लोगों के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन किया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के डाक्टरों व पैरा मेडिकल टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने, उनका इलाज करने के साथ उनमें निशुल्क दवाईयां भी वितरित की।

    सीमा सुरक्षा बल द्वारा आयोजित किए गए इन मेडिकल शिविरों में वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, बाढ़ के बाद होने वाली त्वचा संक्रमण, बुखार, सांस संबंध रोगोंं से बचने व उनके उपचार के बारे में भी जानकारी दी गई।

    जन जनित रोगों से बचाव के बारे में लोगों को जानकारी देने के साथ कुछ गंभीर रोगियों को बेहतर इलाज के लिए रेफर भी किया गया। लोगों ने घर के पास स्वास्थय सुविधाएं देने के लिए सीमा सुरक्षा बल की टीमों की सराहना की।

    इन मेडिकल कैंपों के दौरान सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारियों ने क्षेत्र के निवासियों को पेश आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी लेने के साथ उनका जल्द समाधान करने का विश्वास भी दिलाया।

    सीमा सुरक्षा बल दो दिनों के दौरान दस से अधिक मेडिकल कैंपों का आयोजन कर रही हैं। मेडिकल कैंपों के आयोजन का सिलसिला आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा।

    comedy show banner
    comedy show banner