Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir News: जम्मू के सांबा में BSF जवान ने खुद को मारी गोली, मौके पर ही मौत

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 03:41 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान ने आत्महत्या कर ली। अधिकारियों के अनुसार कॉन्स्टेबल मृदुल दास ने रामगढ़ सेक्टर में सीमा चौकी मल्लुचक में अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    जम्मू के सांबा में BSF जवान ने खुद को मारी गोली (File Photo)

    पीटीआई, सांबा। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि सांबा जिले में एक अग्रिम चौकी पर अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों के मुताबिक, कॉन्स्टेबल मृदुल दास रामगढ़ सेक्टर में सीमा चौकी मल्लुचक में संतरी की ड्यूटी पर थे, तभी उन्होंने खुद को गोली मार ली।

    उन्होंने बताया कि उनके द्वारा इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया है और मामले की जांच भी शुरू कर दी है।