Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को सबक सिखाने वाली BSF ने मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस, बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 04:01 PM (IST)

    जम्मू में बीएसएफ ने 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया। फ्रंटियर मुख्यालय में आईजी शशांक आनंद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सीमा प्रहरियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी और जवानों को बताया कि इस वर्ष बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर को दो वीर चक्र और 12 शौर्य पदक मिले हैं।

    Hero Image
    BSF जम्मू ने मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, जम्मू। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुश्मन को सबक सिखाने वाली बीएसएफ जम्मू ने 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह व जोश के साथ मनाया। फ्रंटियर मुख्यालय, सेक्टरों और बीएसएफ बटालियनों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

    आईजी बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर शशांक आनंद ने पलौड़ा स्थित बीएसएफ स्टेडियम में अधिकारियों और जवानों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय सीमा व एलसी पर तैनात सभी सीमा प्रहरियों व उनके परिवारों को शुभकामनाएं दीं।

    आईजी जम्मू फ्रंटियर ने उन वीर बलिदानियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। ध्वजारोहण समारोह के दौरान उन्होंने जवानों को बताया कि इस वर्ष बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर को दो वीर चक्र और 12 शौर्य पदकों से सम्मानित किया गया है। यह उनकी बहादुरी और पेशेवर निष्ठा का प्रतीक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईजी बीएसएफ जम्मू ने जवानों को बीएसएफ के बलिदानियों और उनके परिवारों के बलिदान की याद दिलाते हुए कहा कि बीएसएफ ने हमेशा सीमापार से आने वाली हर चुनौती का डटकर सामना किया है। वह देश की सुरक्षा के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेगा।

    उन्होंने कहा कि बीएसएफ की यह सतत कोशिश रही है कि सीमा क्षेत्र के नागरिकों को विशेष रूप से और पूरे देश को सामान्य रूप से सुरक्षा और शांति प्रदान की जाए।

    इस अवसर पर उन्होंने बीएसएफ अस्पताल का भी दौरा किया, जहां उन्होंने भर्ती मरीजों को फल की टोकरी भेंट की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।