Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसएफ महानिदेशक ने सीमा प्रहरियों को निर्देश, 'अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सर्दियों में विशेष सावधानी बरतने के लिए कहा'

    By Vivek Singh Edited By: Rahul Sharma
    Updated: Tue, 16 Dec 2025 12:44 PM (IST)

    बीएसएफ महानिदेशक ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा प्रहरियों को सर्दियों के दौरान विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश सीमा ...और पढ़ें

    Hero Image

    बीएसएफ महानिदेशक ने आपरेशनल तैयारियों का आकलन किया, सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक प्रवीण कुमार ने सीमा प्रहरियों को सर्तकता, दक्षता व दृढ़ता से जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

    जम्मू कश्मीर के अपने पहले दो दिवसीय दौरे के दौरान बीएसएफ महानिदेशक ने कठुआ, सांबा व जम्मू जिले में सर्दियों के चुनौतियों का सामना करने के लिए सीमा पर सुरक्षा ग्रिड की समीक्षा की। सीमांत क्षेत्रों के हालात जानने के लिए रविवार, सोमवार को अपने दौरों के दौरान महानिदेशक ने फील्ड कमांडरों से मौजूदा हालात के बारे में जानकारी लेने के साथ सीमा प्रहरियों से बातचीत कर उनका मनोबल भी बढ़ाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महानिदेशक ने बीएसएफ की पश्चिमी कमान के एडीजी सतीश एस. खंडारे, आईजी जम्मू शशांक आनंद के साथ सांबा व कठुआ में सीमांत क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बार्डर मैनेजमेंट सिस्टम, घुसपैठ-रोधी ग्रिड व समग्र सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के साथ आपरेशनल तैयारियों का आकलन किया।

    इस दौरान महानिदेशक ने ने सीमा सुरक्षा को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से लागू की जा रही स्मार्ट बार्डर टेक्नोलॉजी परियोजनाओं की भी समीक्षा की। इनसे सीमा की निगरानी, परिचालन क्षमता व समग्र सीमा सुरक्षा को सुदृढ़ करना संभव होगा। इस दौरान महानिदेशक ने सीमा पर तैनात सीमा प्रहरियों की उच्च मनोबल की सराहना की।

    सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक ने फ्रंटियर मुख्यालय पलौड़ा में वरिष्ठ अधिकारियों से बैठक कर मौजूदा चुनौतियां व उनका सामना करने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर भी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सर्दियों के महीनों में सीमा पर सर्तकता का उच्च स्तर अपनाते हुए देश के दुश्मनों के मंसूबों का नाकाम करें।

    उन्होंने बेहतर समन्वय से सीमांत क्षेत्रों की सुरक्षा को और पुख्ता बनाने की जरूरत पर भी बल दिया। इससे पहले उन्होंने रविवार शाम को फ्रंटियर मुख्यालय बीएसएफ जम्मू में प्रहरी सम्मेलन को भी संबोधित किया। उन्होंने सीमा पर कर्तव्य निभा रहे जवानों की समर्पित सेवाओं की प्रशंसा करते हुए सीमा पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की राष्ट्रविरोधी गतिविधि को विफल बनाया जाए।

    सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक ने अपने जम्मू दौरे के दौरान विभिन्न सीमांत चौकियों पर महिला सीमा प्रहरियों के लिए बनाई गई 20 महिला बैरकों का उद्घाटन भी किया। इन बैरकों का उद्देश्य सीमा पर तैनात महिला कार्मिकों को बेहतर आवास व कल्याण सुविधाएं उपलब्ध कराना है।