ब्रिगेडियर संजीव जम्मू-कश्मीर, लद्दाख एनसीसी निदेशालय के नए डीडीजी
जम्मू के पीआरओ डिफेंस लेफ्टिनेंट देवेन्द्र आनंद का कहना है कि इस समय जम्मू कश्मीर व लद्दाख में एनसीसी को बढ़ावा देने की दिशा में बहुत काम हो रहा है। पूरी कोशिश की जा रही है कि अधिक से अधिक सीमांत युवाओं को एनसीसी से जोड़ा जाए।

जम्मू, राज्य ब्यूरो: सेना की उत्तरी कमान की सोलह कोर में अहम पद पर तैनात रहे ब्रिगेडियर संजीव कुमार ने जम्मू में जम्मू कश्मीर व लद्दाख एनसीसी निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर जनरल का पद्भार संभाल लिया है।
सैनिक स्कूल नगरोटा व इंडियन मिलिट्री अकादमी के छात्र रहे ब्रिगेडियर संजीव वर्ष 1988 में सेना की कोर आफ इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग में युवा अधिकारी के रूप में शामिल हुए थे। अपने 34 साल के सैन्य कार्याकाल में वह रेजीमेंटल, कमान व स्टाफ के कई अहम पदों पर तैनात रह चुके हैं। उल्लेखनीय सेवाओं के लिए उन्हें दो बार चीफ आफ डिफेंस स्टाफ प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है। वर्ष 1978 से सैनिक स्कूल नगरोटा में छात्र जीवन में एनसीसी से जुड़े, ब्रिगेडियर संजीव कुमार द्वारा अब दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में एनसीसी को बढ़ावा देना तय है।
जम्मू संभाग के रियासी जिले के कटड़ा के निवासी ब्रिगेडियर संजीव ने सैन्य जीवन के दौरान उच्च शिक्षा हासिल करने का अभियान जारी रखते हुए तीन मास्टर डिग्रियां हासिल की। वह डिफेंस सर्विस स्टाफ कालेज से मास्टर आफ साइंस इन डिफेंस एंड स्ट्रेटेजिक स्टडीज की डिग्री रखते हैं। इसके साथ वह हायर डिफेंस मैनेजमेंट कोर्स में मास्टर आफ मैनेजमेंट स्टडीज की डिग्री के साथ डिफेंस सर्विस स्टाफ कालेज से मास्टर आफ फिलोस्फी की डिग्री भी रखते हैं। अपने सैन्य कार्यकाल के दौरान उन्होंने सभी जरूरी व चयन आधारित सभी कोर्स पास किए हैं।
जम्मू के पीआरओ डिफेंस लेफ्टिनेंट देवेन्द्र आनंद का कहना है कि इस समय जम्मू-कश्मीर व लद्दाख में एनसीसी को बढ़ावा देने की दिशा में बहुत काम हो रहा है। पूरी कोशिश की जा रही है कि अधिक से अधिक सीमांत युवाओं को एनसीसी से जोड़ा जाए। ऐसे हालात में ब्रिगेडियर संजीव कुमार के एनसीसी निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर जनरल बनने से इस मुहिम को और तेजी मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।