J&K Flood: युद्ध स्तर पर काम कर रहा सीमा सड़क संगठन, बसोहली में रोड काटकर तैयार किया वैकल्पिक मार्ग
जम्मू संभाग में बीआरओ सड़क संपर्क बहाल करने में युद्ध स्तर पर जुटा है। अखनूर के परगवाल सेक्टर में गड़खाल-परगवाल सड़क पर यातायात बहाल कर दिया गया है। बसोहली में एक नई सड़क काटकर वैकल्पिक मार्ग तैयार किया गया जिससे भद्रवाह तक सड़क बहाल हुई। बीआरओ विपरीत परिस्थितियों में भी सड़क संपर्क बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध है।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू संभाग के विभिन्न इलाकों में सड़क संपर्क बहाल करने के लिए सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) युद्ध स्तर पर काम कर रहा है।
बीआरओ की रोड़ कंस्ट्रक्शन कंपनियां इस समय जम्मू संभाग के विभिन्न जिलों में बाढ़, भू स्खलन प्रभावित इलाकों में युद्ध स्तर पर काम कर यातायात को सुचारू बनाने की दिशा में काम कर रही हैं। जम्मू कश्मीर में बाढ़, भू स्खलन से उपजे हालात में सीमा सड़क संगठन की पूरी कोशिश है कि रणनीति रूप से अहम प्रदेश की सभी सड़कों पर यातायात लायक बनाया जाए।
जम्मू जिले के सीमांत अखनूर क्षेत्र में बीआरओ ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण परगवाल सेक्टर की गड़खाल-परगवाल सड़क को यातायात बहाल कर दिया है। बीआरओ की 57 रोड़ कंस्ट्रक्शन कंपनी कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रीतम के नेतृत्व में टीम ने लगातार बढ़ते चिनाब नदी के पानी की परवाह किए बिना दिन-रात मेहनत कर सड़क को फिर से चालू कर दिया है।
इससे स्थानीय लोगों को राहत मिलने के साथ क्षेत्र में सेना की आवाजाही भी सुचारु हो गई है। अखनूर के परगवाल में बाढ़ से बहुत नुकसान हुआ है। क्षेत्र में एक सीमा प्रहरी के साथ सेना का एक अग्निवीर बाढ़ से उपले हालात में बलिदान हुआ है।
वहीं कुआ जिले के बसोहला में सीमा सड़क संगठन की 57 रोड़ कंस्ट्रक्शन कंपनी के कमान अधिकारी शंकर तयान के नेतृत्व में टीम ने कठिन भौगोलिक परिस्थितियों व खराब मौसम के बावजूद जोखिम उठाकर एक नई सड़क काट कर वैकल्पिक मार्ग तैयार किया है।
इस कठिन कार्य को सफलता पूर्वक पूरा कर बीआरओ ने बसोहली से डोडा के भद्रवाह तक सड़क को बहाल किया गया। इससे क्षेत्र में लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। बसोहली से बनी जाने वाली सड़क का टिकरी मोड़ के पास का एक हिस्सा भारी बारिश के कारण पूरी तरह बह गया था। सड़क में बड़ा गैप बन गया था, जिससे संपर्क पूरी तरह कट गया था।
जम्मू के पीआरओ डिफेंस लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल का कहना है कि सीमा सड़क संगठन इस समय चुनौतीपूर्ण हालात में काम कर सड़क संपर्क बहाल कर रहा है। यह बीआरओ की प्रतिबद्धता व समर्पण का प्रमाण है कि विपरीत परिस्थितियों में भी जवान व इंजीनियर राष्ट्र सेवा में जुटे हुए हैं। सड़कों के बुनियादी ढांचे को ठीक कर लोगों को राहत देने के लिए बड़े पैमाने पर किया किया जा रहा है।
सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल रघु श्रीनिवासन ने गत दिनों जम्मू संभाग हाल ही में हुई भीषण वर्षा से प्रभावित सड़कों का निरीक्षण किया था। उन्होंने रणनीतिक रूप से अहम कठुआ जिले के बसोहली इलाकों का दौरा कर सड़क संपर्क बहाल करने के लिए रोड़ कंस्ट्रक्शन कंपनियाें द्वारा चलाए जा रहे अभियान को तेजी दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।