Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यटन को बढ़ावा देने जम्मू पहुंचे बॉलीवुड सितारे, 3 दिन तक कई जगहों पर करेंगे कार्यक्रम

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 12:05 PM (IST)

    जम्मू में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बॉलीवुड अभिनेता चंदन राय सन्याल सन्नी हिंदुजा और शारिब हाशमी जम्मू पहुंचे। उन्होंने शहीद जाकिर हुसैन के परिवार से मुलाकात की और डोगरी फूड फेस्टिवल का उद्घाटन किया। सितारों ने कटड़ा में कैंडल मार्च में भाग लिया और पहलगाम हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी। वे रियासी में रिवर राफ्टिंग करेंगे और पत्नीटाप में साईकिल रैली का नेतृत्व करेंगे।

    Hero Image
    पर्यटन को पंख लगाने जम्मू पहुंचे बॉलीवुड सितारे। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू में पर्यटन उद्योग को गति देने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरेशी के बाद बॉलीवुड के अन्य सितारे भी जम्मू पहुंच रहे हैं। पहलगाम हमले के बाद लड़खड़ाए पर्यटन उद्योग को फिर से गति देने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग जम्मू की ओर से बॉलीवुड अभिनेता चंदन राय सन्याल, टीवी कलाकार सन्नी हिंदुजा तथा बॉलीवुड अभिनेता, लेखक एवं निर्माता-निर्देशक शारिब हाशमी को जम्मू आमंत्रित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये सितारे अगले तीन दिन जम्मू के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर कार्यक्रम करेंगे और अपनी लोकप्रियता से देश-विदेश के पर्यटकों को जम्मू की ओर आकर्षित करने का प्रयास करेंगे। सोमवार सुबह जम्मू पहुंचे चंदन राय सन्याल, सन्नी हिंदुजा तथा शारिब हाशमी सबसे पहले केरन बनतालाब के खेरी गांव पहुंचे।

    वहां पाकिस्तानी गोलाबारी में बलिदान हुए 45 वर्षीय जाकिर हुसैन पुत्र जकीद अली के परिवार से मुलाकात की। इन सितारों ने परिवार के साथ कुछ समय बिताया और वहां पर पाकिस्तानी गोलाबारी में बलिदान हुए नागरिकों व भारतीय सुरक्षाबल जवानों को श्रद्धांजलि दी।

    दोपहर में यह तीनों सतवारी के आमंत्रण बैंक्वेट हाल एवं रेस्तरां पहुंचे और वहां पर डोगरी फूड फेस्टिवल का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने डोगरी जायकों का लुत्फ उठाया और डोगरी जायकों को प्रोत्साहित करने के लिए ब्लॉग भी बनाए।

    शाम को इन सितारों ने धर्म नगरी कटड़ा में पहलगाम हमले में बलिदान हुए पर्यटकों और उसके बाद पाक गोलीबारी में बलिदान हुए नागरिकों व सुरक्षाबलों को श्रद्धांजलि देने के लिए पर्यटन विभाग जम्मू की ओर से आयोजित कैंडल मार्च में हिस्सा लिया। आज यह तीनों बॉलीवुड व टीवी जगत के सितारें रियासी जाएंगे और वहां रिवर राफ्टिंग में हिस्सा लेंगे।

    मंगलवार को चूंकि विश्व साईकिल दिवस है, लिहाजा शाम को विभाग की ओर से पत्नीटाप में साईकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी अगुआई ये सितारें करेंगे। बुधवार को पर्यटन विभाग की ओर से भद्रवाह में सांस्कृतिक एव रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें चंदन राय सन्याल, सन्नी हिंदुजा तथा शारिब हाशमी भी अपनी कुछ प्रस्तुतियां देंगे।

    रात भद्रवाह में गुजारने के बाद ये तीनों सितारें पांच जून, विश्व पर्यावरण दिवस पर पत्नीटाप पहुंचेंगे और वहां पर पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे। इन सभी कार्यक्रमों के दौरान पर्यटन विभाग के निदेशक विकास गुप्ता व सहनिदेशक एजाज कैसर समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।