Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir: बॉलीवुड निर्देशक विवेक अग्निहोत्री बोले- 'दि कश्मीर फाइल्स' फिल्म से नजर आएगी कश्मीरी पंडितों की पीड़ा

    विवेक ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से वे कश्मीरी पंडितों के संपर्क में हैं। इस दौरान इनके निष्कासन की पीड़ा का पता चला। मगर जम्मू आकर इस पीड़ा का अहसास उनको हुआ है। दि कश्मीर फाइल्स नाम से इस फिल्म की शूटिंग हो चुकी है।

    By Vikas AbrolEdited By: Updated: Sun, 07 Mar 2021 02:03 PM (IST)
    Hero Image
    निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कहा कश्मीरी पंडितों के दर्द की कहानी पर आधारित फिल्म 'दि कश्मीर फाइल्स' जल्दी रिलीज होगी।

    जम्मू, जागरण संवाददाता । बाॅलीवुड फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि कश्मीरी पंडितों के दर्द की कहानी पर आधारित फिल्म 'दि कश्मीर फाइल्स' जल्दी ही रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। वह आल इंडिया कश्मीरी समाज द्वारा शिवरात्रि के उपलक्ष में आयोजित हैरथ मिलन कार्यक्रम उपरांत मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उनके साथ फिल्म नायिका पल्लवी जोशी भी उपस्थित थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवेक ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से वे कश्मीरी पंडितों के संपर्क में हैं। इस दौरान इनके निष्कासन की पीड़ा का पता चला। मगर जम्मू आकर इस पीड़ा का अहसास उनको हुआ है। हम कश्मीरी पंडितों पर गुजरे पलों पर फिल्म बना रही है जोकि जल्दी ही रिलीज होगी।'दि कश्मीर फाइल्स' नाम से इस फिल्म की शूटिंग हो चुकी है। जल्दी ही यह फिल्म बड़े परदे पर नजर आएगी।उन्होंने कहा कि बाॅलीवुड कश्मीरी पंडितों के साथ हुए घटनाक्रम को पूरी तरह से नहीं जानता। कश्मीरी पंडितों पर और अधिक से अधिक फिल्में बननी चाहिए ताकि वास्तविकता से बाॅलीवुड अवगत हो सके।

    वहीं विवेक अग्निहोत्री ने कश्मीरी पंडितों की घाटी वापसी की कामना की। लेकिन कहा कि यह तभी होगा जब कश्मीरी पंडितों का दर्द पूरे देश के लोगों का दर्द बने। पल्लवी ने कहा कि जम्मू आकर वे कश्मीरी पंडितों के दर्द को पूरी तरह से महसूस कर रही हैं।

    इससे पूर्व हैरथ मिलन कार्यक्रम में कश्मीरी पंडित कलाकारों ने कश्मीरी भाषा में शिव की स्तुति में गीत पेश किए जिसको लोगों ने खूब सराहा। गुलजार गनई, वाहिद गिलानी, कैलाश मेहरा, रवि भान, दीपाली वातल, रवि भान ने एक से एक बढ़कर भक्ति गीत पेश किए और वातावरण को शिवमय बना दिया। भक्तजनों ने भी भगवान शिव के नाम के जयकारे लगाए और जम्मू कश्मीर समेत विश्व की शांति के लिए प्रार्थना की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रजवल्लित कर किया गया और उसके बाद सरस्वती वंदना का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में पदमश्री डा. काशी नाथ पंडित मुख्य अतिथि थे।

    इस मौके पर डा. काशीनाथ पंडित ने कहा कि कश्मीरी पंडित समाज में शिवरात्रि का पर्व अब शुरू हो ही चुका है। यह शिव रात्रि सबके जीवन में खुशहाली लेकर आए, ऐसी ही हम सबकी कामना है। मौके पर स्वामी कुमार ने संबोधित करते हुए कश्मीरी पंडितों में शिव रात्रि की महत्ता पर रोशनी डाली और पुराने समय में किस कदम कश्मीरी पंडित इस त्योहार को मनाया करता था, की जानकारी दी। आल इंडिया कश्मीरी समाज के प्रधान आरके भट्ट ने कहा कि वर्तमान समय में भाईचारे ही समाज को सुदृढ़ कर सकता है। वहीं कहा कि एक दिन कश्मीरी पंडित जरूर घाटी में लौटेंगे और वहां पर शिवरात्रि का त्यौहार मनाएंगे, ऐसी उनकी कामना है। इस मौके पर गायक कलाकारों व सुरेंद्र कौल, पूर्व डीजीपी कुलदीप खुड्ढा, स्वामी कुमार, उप्पल कौल, वीणा पंडिता, टीके भट्ट, मनोज धर आदि उपस्थित थे।