Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir News: जम्मू के तवी नदी से युवक का शव बरामद, छह दिन से चल रहा था सर्च ऑपरेशन

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Wed, 22 Feb 2023 02:46 PM (IST)

    Jammu Kashmir बुधवार को जम्मू की तवी नदी से एक युवक का शव बरामद किया गया है। इस युवक की पहचान 24 वर्षीय रिंकू कुमार के रूप में हुई है। रिंकू पेशे से सब्जी विक्रेता था और 17 फरवरी को ज्वेल चौक के पास नदी में डूब गया था।

    Hero Image
    जम्मू के तवी नदी से युवक का शव बरामद, छह दिन से चल रहा था सर्च ऑपरेशन

    जम्मू, पीटीआई। जम्मू में तवी नदी से बुधवार को 24 वर्षीय एक युवक का शव बरामद किया गया। इस शव की बरामदगी के साथ ही छह दिनों तक चला खोज एवं बचाव अभियान समाप्त हो गया है।

    अधिकारियों ने बताया कि कबीर कॉलोनी निवासी सब्जी विक्रेता रिंकू कुमार 17 फरवरी को ज्वेल चौक के पास नदी में डूब गया था। नदी में डूब गए रिंकू की तलाश पिछले छह दिनों से की जा रही थी। आज बुधवार को तवी नदी से रिंकू का शव बरामद हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संयुक्त टीम ने चलाया था सर्च ऑपरेशन

    अधिकारियों ने बता कि रिंकू की खोज में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और पुलिस की संयुक्त टीमों के बचावकर्मी शामिल थे। लगातार जारी अभियान बुधवार को तब जाकर रुका, जब रिंकू का शव उन्हें बरामद हो गया। रिंकू के परिजनों ने शव की पहचान भी कर ली है।

    यह भी पढ़ें Jammu Kashmir के सांबा में ड्यूटी से 'अनधिकृत अनुपस्थिति' के लिए सिपाही बर्खास्त

    पोस्टमार्टम के लिए गया शव

    अधिकारियों ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल ले जाया गया है। अस्पताल में रिंकू के शव का पोस्टमार्टम होगा और कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अंतिम संस्कार के लिए उसके परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा।

    रिंकू ने लगाई थी तवी में छलांग

    तवी में शुक्रवार शाम को एक युवक ने छलांग लगाई थी। इस युवक की तलाश में एनडीआरएफ भी शामिल हो गई थी। जब चार दिन तक एसडीआरएफ के तलाशी अभियान में युवक का कुछ पता नहीं लगा तो एनडीआरएफ के जवान मंगलवार को तवी नदी में अपनी मोटरवोट को लेकर पहुंचे थे।

    उधर, मंगलवार को एक परिवार सामने आया था, जिसने आशंका जताई था कि तवी में कूदा युवक उनका बेटा हो सकता है। उस परिवार का बेटा भी शुक्रवार से ही लापता था। उसका हुलिया भी वैसा ही बताया जा रहा है, जैसा तवी में कूदने वाले युवक का प्रत्यक्षदर्शी बता रहे हैं। अब बुधवार को इस परिवार ने तवी नदी से निकले शव की पहचान अपने बेटे रिंकू के रुप में कर ली है।