Blast in Ladakh: लद्दाख में स्क्रैप साइट के पास हुआ विस्फोट, हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत; आठ घायल
Blast in Ladakh लद्दाख स्थित कारगिल के द्रास में विस्फोट होने से तीन लोगों ने अपनी जान गवां दी। साथ ही आठ लोगों घायल हो गए। यह हादसा एक स्क्रैप साइट के पास हुआ। घायलों को एसडीएच द्रास में भर्ती करा दिया गया है। घायलों का उपचार चल रहा है। एसएसपी कारगिल अनायत अली चौधरी ने इस घटना की जानकारी दी है।

लद्दाख, जागरण डिजिटल डेस्क: कारगिल के द्रास शहर के कबाड़ी नाला में विस्फोट होने से तीन लोगों की मौत हो गई। साथ ही हादसे में आठ लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा एक स्क्रैप साइट के पास हुआ। घायलों को एसडीएच द्रास में भर्ती करा दिया गया है। एसएसपी कारगिल अनायत अली चौधरी ने इस घटना की जानकारी दी है। आगे के विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।