Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50 में से 42 सीटें मुस्लिम स्टूडेंट को.... वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन विवाद का मुद्दा हाईकमान से उठाएगी BJP 

    Updated: Thu, 27 Nov 2025 10:14 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर भाजपा माता वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज में हिंदुओं के लिए आरक्षण का मुद्दा उठाएगी। पार्टी हाईकमान से बात कर रणनीति तय करेगी। भाजपा, विश्वविद्यालय एक्ट में संशोधन कर हिंदू छात्रों को प्राथमिकता देने की मांग कर रही है, जैसा कि अन्य मेडिकल कॉलेजों में अल्पसंख्यकों के लिए है। भाजपा नेताओं ने इस मुद्दे को गृह मंत्रालय के संज्ञान में भी लाया है। दाखिलों में मुस्लिम छात्रों की अधिक संख्या होने से विवाद है, और राजनीतिक दल इस पर अलग-अलग राय रख रहे हैं।

    Hero Image

    बीजेपी हाईकमान से उठाएगी माता वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज में हिंदुओं के आरक्षण का मुद्दा। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय द्वारा संचालित मेडिकल कॉलेज में हिंदुओं को आरक्षण देने के मुद्दे को जोर-शोर से उठाएगी। प्रदेश भाजपा नेतृत्व इस मुद्दे पर हाईकमान से बात कर आगे की रणनीति तय करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश भारतीय जनता पार्टी श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय एक्ट में संशोधन कर दाखिलों में हिंदू छात्रों को प्राथमिकता देने की मांग कर रही है। पार्टी की मांग है कि इस मेडिकल कॉलेज में भी वही व्यवस्था लागू की जाए, जैसी आचार्य श्री चंद्र मेडिकल कॉलेज और महंत विचित्र सिंह मेडिकल कॉलेज में पहले से लागू है। इन संस्थानों में अल्पसंख्यकों को दाखिले में आरक्षण का प्रावधान है।

    पार्टी सूत्रों के अनुसार जम्मू-कश्मीर भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय द्वारा संचालित मेडिकल कॉलेज के दाखिलों में हिंदू विद्यार्थी नजरअंदाज होने का मुद्दा गृह मंत्रालय के संज्ञान में भी लाया है।

    बुधवार को जम्मू में प्रदेश भाजपा के नेताओं ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन यूनिवर्सिटी एक्ट में संशोधन कर हिंदुओं को श्री माता वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज में प्राथमिकता देने का मुद्दा उठाया था। आने वाले समय में जम्मू संभाग में यह मुद्दा गर्मा सकता है। ऐसे में हिंदुओं से जुड़े इस मुद्दे को लेकर आगे की रणनीति बनाने के लिए भाजपा, हाईकमान से बातचीत करने की तैयारी हो रही है।

    प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व राज्यसभा के सदस्य सत शर्मा का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में हिंदुओं के सहयोग से चलने वाले शिक्षण संस्थान में हिंदू विद्यार्थियों को नजरअंदाज किया जाना एक गंभीर मसला है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हमारें विधायकों के दल ने इस मुद्दे पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी बात की है।

    जम्मू संभाग के दाखिलों को लेकर लोगों में बहुत आक्रोश है। ऐसे में हम यह मुद्दा जल्द पार्टी हाईकमान से उठाएंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि हम इस मामले में कोई हल निकालने के लिए अपने ओर से हर संभव प्रयास करेंगे।

    श्री माता वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज में हुए दाखिलों में 50 में से 42 सीटें मुस्लिम विद्यार्थियों को मिलने से जम्मू में विवाद पैदा हो गया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई करने के लिए संघर्ष समिति का भी गठन किया गया है। उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली मेडिकल कॉलेज में हुए दाखिलों के समर्थन में आ गई है। कश्मीर केंद्रित राजनीतिक दल भी दाखिलों का समर्थन कर रहे हैं। ऐसे हालात में नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी व कांग्रेस इस मुद्दे पर हिंदुओं व मुसलमानों में फूट डालने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।