Jammu Kashmir: सड़क हादसे में बाल-बाल बचे पूर्व मंत्री शाम लाल, पीए व ड्र्राइवर हुए घायल
जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री एवं भाजपा के उप प्रदेशाध्यक्ष शाम लाल शर्मा सोमवार को सड़क हादसे में बाल-बाल बचे लेकिन इस हादसे में उनके पीए व निजी ड्राइवर को चोटें आई।दोनों घायलों को अखनूर अस्पताल ले जाया गया जहां उनका उपचार जारी है।

जागरण संवाददाता, जम्मू : जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री एवं भाजपा के उप प्रदेशाध्यक्ष शाम लाल शर्मा सोमवार को सड़क हादसे में बाल बाल बचे लेकिन इस हादसे में उनके पीए व निजी ड्राइवर को चोटें आई।दोनों घायलों को अखनूर अस्पताल ले जाया गया जहां उनका उपचार जारी है।
यह हादसा सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे अखनूर के टांडा इलाके में उस समय हुआ जब पूर्व मंत्री शाम लाल शर्मा जम्मू के पुरखु इलाके स्थित अपने निवासी से राजौरी जिले के भांवला में किसी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जब उनकी फार्चुनर कार जेके02सीजे-1818 टांडा से कुछ दूर टुंगी मोड़ के पास पहुंची तो वहां सामने से आ रहे ट्रक जेके02सीएक्स-8871 ने टक्कर मार दी। इस टक्कर में पूर्व मंत्री की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा और कार में सवार उनके पीए नरेश कुमार शर्मा व निजी चालक प्रदीप सिंह घायल हो गए।
गनीमत यह रही कि पूर्व मंत्री इस हादसे में बाल बाल बच गए। उधर इस हादसे के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हादसे में घायल मंत्री के पीए व चालक को अस्पताल पहुंचाया गया जबकि पुलिस ने ट्रक चालक अरुण कुमार निवासी मैरा मांदरेया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है। ट्रक को भी जब्त कर लिया गया। वहीं हादसे के बाद पूर्व मंत्री शाम लाल शर्मा वापस अपने घर के लिए रवाना हो गए जबकि पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।