श्रीनगर नागरिक सचिवालय में राज्य का झंडा उतारने की अफवाहें, पूर्व आइएएस अधिकारी शाह फैसल बोले अफवाहों पर ध्यान न दें
कश्मीर में राज्य का झंडा नागरिक सचिवालय से उतारने जाने की अफवाहों ने जोर पकड़ लिया है। जिसके बाद कश्मीर केन्द्रित पार्टियां सक्रिय हो गई
जम्मू, जेएनएन। कश्मीर में राज्य का झंडा नागरिक सचिवालय से उतारने जाने की अफवाहों ने जोर पकड़ लिया है। जिसके बाद कश्मीर केन्द्रित पार्टियां सक्रिय हो गई और नागरिक सचिवालय में जाकर जब दोनों झंडे देखे तो अफवाहों पर विराम लगा।
पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल ने कहा कि वह स्वयं नागरिक सचिवालय में गए और वहां पर देखा कि भारत और जम्मू-कश्मीर का झंडा फहरा रहा है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा।
भाजपा के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने भी राज्य सचिवालय से राज्य का झंडा उतारने को सिर्फ अफवाह करा दिया उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है कुछ लोग अफवाहें फैलाकर कश्मीर में भय पैदा कर रहे हैं।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।