Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir Crime: अखनूर में बिहार के श्रमिक की तेजधार हथियार से हत्या, खेत में मिला शव

    जम्मू जिले के अखनूर में एक प्रवासी मजदूर की हत्या कर दी गई। उसका शव खेत से बरामद हुआ। पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान बिहार के अररिया जिले के रहने वाले पप्पू पासवान के रूप में हुई है। वह वर्तमान में गड़खाल में ही कई महीनों से किराए के मकान में रह रहा था।

    By Jagran News Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Wed, 11 Dec 2024 01:50 PM (IST)
    Hero Image
    अखनूर में बिहार के श्रमिक की हत्या। सांकेतिक तस्वीर

    संवाद सहयोगी, अखनूर। जम्मू जिले के सीमावर्ती गांव गड़खाल में सोमवार की रात को एक प्रवासी मजदूर की अज्ञात व्यक्ति ने तेज धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। उसका शव खेत से बरामद हुआ। पुलिस ने इस मामले की जांच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार गड़खाल में मंगलवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने एक व्यक्ति का शव खेत में पड़ा देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव की जांच के दौरान पाया कि उसकी किसी ने धारदार हथियार से हत्या की है। अंदेशा है कि हत्या के बाद शव को खेत में फेंक दिया गया होगा या खेत पर ही हमला किया गया होगा।

    बिहार के अररिया से आया था मजदूरी करने

    पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी। मृत श्रमिक की पहचान बिहार के अररिया जिले का रहने वाला पप्पू पासवान (39) पुत्र स्व. मेघू पासवान के रूप में हुई। वह वर्तमान में गड़खाल में ही कई महीनों से किराए के मकान में रह रहा था। मजदूरी कर जीवन व्यतीत कर रहा था।

    यह भी पढ़ें- UP News: गोरखपुर में दुकानदार और मजदूर की हत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

    प्राथमिक जांच के दौरान पुलिस ने मृतक व्यक्ति के एक साथी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जांच की जा रही है कि किन परिस्थितियों में पप्पू यादव की हत्या की गई। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी तारिक अहमद ने बताया व्यक्ति की तेजधार हथियार से हत्या की गई हैं। मौके से सबूत एकत्रित कर के जांच शुरू की गई है।

    युवक की हत्या के प्रयास मामले में तीन लोग गिरफ्तार

    वहीं, एक दूसरे मामले में कानाचक्क इलाके में एक युवक पर तेजधार हथियारों से हमला कर उसकी हत्या की कोशिश करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों से वारदात में प्रयुक्त तेजधार हथियार को भी बरामद किया। जिस स्कार्पियो गाड़ी में सवार होकर हमलावर परमजीत सिंह उर्फ पम्मा निवासी पंडोरिया, जोगिंदर लाल निवासी कानाचक्क पंडोरिया और बलविंदर कुमार उर्फ भालू निवासी चट्ठा भौर कैंप को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

    कानाचक्क पुलिस के अनुसार पांच दिसंबर को अजय कुमार निवासी पंडोरिया, कानाचक्क ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि पुरानी रंजिश के चलते आरोपित ने उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई है।

    हमला के बाद फरार हो गए थे आरोपित

    आरोपित उस पर हमला कर खून से लथपथ हालत में छोड़ कर फरार हो गए थे । उसके बाद उसे जीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बयान के आधार पर कानाचक्क पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया था। इसके बाद पुलिस टीम लगातार आरोपितों की तलाश में छापेमारी करती रही, लेकिन आरोपित भूमिगत हो गए थे।

    मंगलवार को पुलिस ने आरोपितों को गिफ्तार कर लिया। उनके खुलासे वारदात में प्रयुक्त टोका, बेस बाल का बैट, स्कार्पियो कार नंबर (जेके02एआर-0024) को भी बरामद कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है कि इससे पूर्व वह किसी अन्य वारदात में शामिल तो नहीं रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सरकार बनने के 2 दिन बाद आतंकियों की कायराना हरकत, शोपियां में बिहार के मजदूर की गोली मारकर हत्या