Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में गतिविधियां तेज करेगा भारत-तिब्बत संवाद मंच, युवाओं को साथ जोड़ करेगा संगठन का विस्तार

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 19 Mar 2021 11:18 AM (IST)

    Bharat Tibet Samvad Manch सुशपाल सिंह ने बताया कि हमने संकल्प लिया गया कि तिब्बत की आजादी के लिए संघर्ष को तेजी दी जाएगी। तिब्बत का कब्जाने वाले चीन की विस्तारवादी नीति बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। चीन लद्दाख को लेकर भी बुरी नीयत रखता है।

    Hero Image
    प्रदेश में चीन की दमनकारी नीतियों के खिलाफ आमराय बनाने की कोशिश भी कर रहे हैं।

    जम्मू, राज्य ब्यूरो: चीन से तिब्बत को आजाद करवाने के लिए मुहिम चला रहा भारत तिब्बत संवाद मंच प्रदेश में अपनी गतिविधियों को तेजी देगा। इसके लिए युवाओं को साथ जोड़ने के लिए प्रयास किए जाएंगे। युवाओं के बीच संवाद मंच की गतिविधियों को तेजी देने के लिए डा पंकज मोहन भगत को संवाद मंच की युवा शाखा का प्रधान बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंच के युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वदेश सिंह ने यह फैसला करने के साथ डा पंकज को प्रदेश में अधिक युवाओं को साथ जोड़ने की जिम्मेवारी दी है। संवाद मंच के जम्मू कश्मीर व लद्दाख के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुशपाल सिंह का कहना है कि कैलाश मानसरोवर व तिब्बत को चीन के कब्जे से आजाद करवाने के मुद्दे पर बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को साथ जोड़ा जाएगा।

    यह रणनीति गत दिनों संवाद मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा संजय शुक्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक में बनाई गई थी। अब क्षेत्र में युवाओं का साथ जोड़कर संगठन का विस्तार हो रहा है। इस सिलसिले में लद्दाख में भी कार्यक्रम होंगे। भारत तिब्बत संवाद मंच ने तिब्बत पर कब्जा करने वाले चीन के उत्पादों के बहिष्कार करने के लिए मुहिम छेड़ रखी है। ऐसे में प्रदेश में चीन की दमनकारी नीतियों के खिलाफ आमराय बनाने की कोशिश भी कर रहे हैं।

    सुशपाल सिंह ने बताया कि हमने संकल्प लिया गया कि तिब्बत की आजादी के लिए संघर्ष को तेजी दी जाएगी। तिब्बत का कब्जाने वाले चीन की विस्तारवादी नीति बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। चीन लद्दाख को लेकर भी बुरी नीयत रखता है। ऐसे में हम तिब्बत के साथ कैलाश मानसरोवर की मुक्ति के लिए भी प्रदेश में जनजागरूकता अभियान भी चल रहा है। 

    comedy show banner
    comedy show banner