हर ओर होगी नंद गोपाल के जन्मदिन की धूम
जागरण संवाददाता, जम्मू : मंदिरों के शहर जम्मू में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के साथ ही जन्माष्ट
जागरण संवाददाता, जम्मू : मंदिरों के शहर जम्मू में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के साथ ही जन्माष्टमी पर्व पर नंद गोपाल के जन्मदिन की धूम रहेगी। मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर शहर में निकलने वाली नंद गोपाल की झांकी की तैयारिया भी शुरू कर दी गई हैं। वहीं प्रशासन ने भी जन्माष्टमी के सफल आयोजन को लेकर पुलिस प्रबंधन से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।
जन्माष्टमी पर्व पर कृष्ण रासलीला में नंद गोपाल की गोपियों संग हठखेलियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। गांधी नगर शिव मंदिर में कलाकार रासलीला में कृष्ण की लीलाओं का वर्णन करेंगे। इस विशेष आयोजन के लिए वृंदावन से कलाकारों की टोली आमंत्रित की गई है। वहीं ड्रीम सिटी मुट्ठी स्थित इस्कान मंदिर में भी जन्माष्टमी पर्व को अलग ढंग से मनाने की तैयारी की जा रही है। यहां पर भी दिल्ली से कीर्तन मंडलियों को बुलाया गया है। शहर के अन्य मंदिरों में नन्हे बच्चों की मदद से धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। नानक नगर सेक्टर-3 स्थित शिव मंदिर में नन्हे बच्चे राधा-कृष्ण नृत्य की रिहर्सल में जुटे हुए हैं। ये बच्चे रोजाना शाम सात से नौ बजे के बीच रिहर्सल के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं। प्रस्तुति इंचार्ज सुजाता ने बताया कि बच्चों में नृत्य सीखने का उत्साह देखने वाला है। जब ये बच्चे भगवान कृष्ण और गोपियों की वेशभूषा में जन्माष्टमी के दिन कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे तो श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में ही वृंदावन का नजारा देखने को मिलेगा। नृत्य के साथ-साथ बच्चों की शरारतें उन्हें भगवान कृष्ण से रूबरू कराएंगी।
रानी तालाब डिग्याना के राधा कृष्ण मंदिर में भी दो दिनों तक जन्माष्टमी की धूम रहेगी। क्षेत्र में राधा-कृष्ण की लीलाओं पर आधारित आकर्षक झांकी निकाली जाएगी। जन्माष्टमी के दिन रात 9 से 12 बजे तक धार्मिक कार्यक्रम होंगे। इसी तरह के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन शहर के अन्य मंदिरों में भी किया जाएगा।
-----
14 को निकलेगी भगवान कृष्ण की भव्य झांकियां
जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर भगवान कृष्ण शहर के मुख्य बाजारों से हठखेलियां करते हुए गुजरेंगे। 14 अगस्त को धर्मार्थ ट्रस्ट और सनातन धर्म सभा की ओर से शहर में भगवान कृष्ण की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। झांकियां शामिल होने के लिए विभिन्न मंदिर कमेटियों को निमंत्रण भेज दिया गया है। सनातन धर्म सभा के प्रधान जगदीश राज डोगरा ने बताया कि शोभायात्रा में भगवान कृष्ण की लीलाओं पर आधारित दो दर्जन से अधिक झांकियां शामिल की जाएंगी। दोपहर 3.30 बजे विधिवत पूजा-अर्चना के साथ परेड ग्राउंड से शोभायात्रा का शुभारंभ होगा, जो शालीमार, इंदिरा चौक, श्री रघुनाथ मंदिर, शहीदी चौक व अन्य बाजार होते हुए रघुनाथ मंदिर पहुंच कर संपन्न होगी।
-----
ट्रैफिक रूट में होंगे बदलाव
शोभायात्रा में कोई खलल न पहुंचे, इसको लेकर ट्रैफिक विभाग ने रूट में बदलाव किया है। ट्रैफिक विभाग के अनुसार 14 अगस्त को दोपहर तीन बजे के बाद गीता भवन परेड ग्राउंड, शालामार रोड, इंदिरा चौक, हरि मार्केट, रघुनाथ मंदिर, रघुनाथ चौक, वीर मार्ग, रेजीडेंसी रोड, शहीदी चौक, राजेंद्र बाजार, कनक मंडी, सिटी चौक, दयानंद मार्ग, पुरानी मंडी, लिंक रोड, जैन बाजार, धौंथली बाजार, पंजतीर्थी, मुबारक मंडी, चौक चबूतरा, पक्का डंगा, मोती बाजार, शालामार रोड, इंदिरा चौक पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। विभाग ने जनता से अपील की कि वह इस दौरान वैकल्पिक मांगों का इस्तेमाल करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।