Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: जम्‍मू-कश्‍मीर के किश्‍तवाड़ में भालू ने मचाया आतंक, दो लोगों पर हमला कर किया घायल; जानें मामला

    By AgencyEdited By: Himani Sharma
    Updated: Sun, 19 Nov 2023 12:18 PM (IST)

    Bear Attacked in Kishtwar जिले में अलग-अलग घटनाओं में काले भालू के हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में घायलों को जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। यहां से चंद को विशेष उपचार के लिए यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल रेफर कर दिया गया। वन्य जीव विभाग के अधिकारियों ने दोनों गांवों का दौरा किया।

    Hero Image
    जम्‍मू-कश्‍मीर के किश्‍तवाड़ में भालू ने मचाया आतंक

    जम्मू, पीटीआई। जम्‍मू-कश्‍मीर के किश्‍तवाड़ में भालू ने आतंक मचा दिया है। जिले में अलग-अलग घटनाओं में काले भालू के हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है।

    हमला कर जंगल में भाग गया भालू

    सूचना के मुताबिक गुलाम हसन चौहान (60) और भाभी चंद (57) शनिवार देर रात अपने खेतों से घर लौट रहे थे, तभी चतरू क्षेत्र के भट्टा और गवारिन गांवों में भालू ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि हमले के बाद जानवर पास के जंगलों में भाग गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Jammu News: आतंकवादी संगठनों में लोगों की भर्ती करना आतंकी कृत्य, पुलिस महानिदेशक स्वैन ने दी अपराधियों को चेतावनी

    भालूओं के पकड़ने के लिए बिछाया जाल

    बाद में घायलों को जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। यहां से चंद को विशेष उपचार के लिए यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल रेफर कर दिया गया। वन्य जीव विभाग के अधिकारियों ने दोनों गांवों का दौरा किया। अधिकारियों के मुताबिक भालूओं को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया है।

    यह भी पढ़ें: Jammu News: जम्मू के बलिदानी जवान जोगिंदर कुमार को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, कल हो सकता है अंतिम संस्कार