जम्मू की अदालत ने BCCI अध्यक्ष मिथुन मन्हास को भेजा समन, पूर्व क्रिकेटर सुदर्शन महता की शिकायत के बाद एक्शन
जम्मू के एक न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास और अन्य को अदालत में पेश होने के लिए समन जारी किया है। यह समन सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक सुदर्शन मेहता की शिकायत पर आधारित है। शिकायत में मन्हास और जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ (जेकेसीए) के अधिकारियों के साथ-साथ कुछ मीडिया संपादकों को भी आरोपी बनाया गया है। मामला बीएनएस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया गया है।

बीसीसीआइ अध्यक्ष मिथुन मन्हास
जागरण न्यूज नेटवर्क, जम्मू। जम्मू की अदालत ने बीसीसीआइ अध्यक्ष मिथुन मन्हास और जेकेसीए अधिकारियों संग अन्य को अदालत में पेश होने का समन भेजा है। सेवानिवृत्त डीएसपी और पूर्व क्रिकेटर सुदर्शन महता की मानहानि की शिकायत पर यह नोटिस भेजा है।
जम्मू के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट (सब जज) ने सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक सुदर्शन मेहता द्वारा दायर एक शिकायत के संबंध में बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास और अन्य को अदालत में पेश होने का निर्देश देते हुए एक समन नोटिस जारी किया है।
इस बाबत कुछ मीडियाकर्मियों को भी तलब किया है। 24 नवंबर को अगली सुनवाई है। बीसीसीआइ अध्यक्ष के अलावा जेकेसीए से जुड़े कई पदाधिकारियों को भी नोटिस भेजा गया है। इनमें जेकेसीए के अनिल गुप्ता और माजिद डार भी शामिल हैं।
ये लोग शामिल
अदालत के आदेश के अनुसार, यह शिकायत मन्हास और जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ (जेकेसीए) से जुड़े अन्य अधिकारियों और कई मीडिया संपादकों के खिलाफ है। मीडियाकर्मियों में रतन सिंह गिल (द नॉर्थलाइन्स), शफकत हुसैन बुखारी (द कश्मीर होराइजन), फारूक अहमद वानी (ब्राइटर कश्मीर) और द इंडियन न्यूज सर्विस के एक पत्रकार शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।