Jammu: बावे वाली माता बनेगी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र, बावे वाली माता क्षेत्र का होगा कायाकल्प
श्री माता वैष्णो देवी की तर्ज पर ही अब जम्मू स्थित श्री बावे माता क्षेत्र को विकसित कर श्रद्धालुओं को जम्मू में लुभाने की तैयारियां शुरू की गई हैं। बावे माता मंदिर परिसर से लेकर आसपास के क्षेत्रों को इस तरह विकसित किया जाएगा कि हर किसी को आकर्षित करे।

अंचल सिंह, जम्मू: श्री माता वैष्णो देवी की तर्ज पर ही अब जम्मू स्थित श्री बावे माता क्षेत्र को विकसित कर श्रद्धालुओं को जम्मू में लुभाने की तैयारियां शुरू की गई हैं। बावे माता मंदिर परिसर से लेकर आसपास के क्षेत्रों को इस तरह विकसित किया जाएगा कि यह हर किसी को आकर्षित करे। यहां श्रद्धालुओं को आधुनिक सुविधाएं मिलें।
भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र शर्मा ने एक प्रोजेक्ट तैयार कर सरकार को सौंपा है जिसमें बावे माता मंदिर के आसपास के क्षेत्र को उच्च कोटि का बनाने का प्रस्ताव है। बावे माता मंदिर के प्रवेश द्वार हरि सिंह चौक से नरवाल हाईवे मार्ग तक, बावे माता मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्र का कायाकल्प किया जाना है। इसके तहत हरि सिंह जी चौक और नरवाल मार्ग चौक में सांस्कृतिक व धार्मिक आस्था जगाने वाले बड़े-बड़े आकर्षक प्रवेश द्वार बनाने का प्रस्ताव है। इतना ही नहीं मंदिर परिसर में बनी पार्किंग को हटाकर कुछ मीटर की दूरी पर स्थित रेलवे द्वारा अधिग्रहित की गई भूमि के टुकड़े पर बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण करने, रेहड़ी-फड़ी वालों के लिए कामर्शियल काम्पलेक्स बनाकर सड़कों को खाली करने, सड़क किनारों, दीवाराें को आधुनिक वास्तुकला से सुसज्जित करने का प्रस्ताव है। ऐसे ही पूरा प्रोजेक्ट बावे माता मंदिर क्षेत्र की कायाल्प कर देगा।
सरकार को सौंपा गया प्राेजेक्ट
बावे माता मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्रों के कायाकल्प करने वाले इस प्रोजेक्ट की ड्राफ्ट रिपोर्ट आवास एवं शहर विकास को सौंपी गई। कारपोरेटर एवं वरिष्ठ भाजपा नेता के प्रयासों से बनी इस रिपोर्ट को आयुक्त सचिव धीरज गुप्ता ने भी सराहा और निगम आयुक्त को इसकी डीपीआर बनाने के निर्देश दिए ताकि इसके लिए फंड्स उपलब्ध करवाए जा सकें। उन्होंने कहा कि यह मंदिरों के शहर के लिए यादगार प्रोजेक्ट साबित हो सकता है। उन्होंने हरेक बिंदु पर गौर करते हुए संतोष प्रकट किया कि यह एक अच्छी सोच और समझ के साथ बनाया गया प्राेजेक्ट है।
प्रोजेक्ट के प्रमुख बिंदु
1. दोनों सिरों पर पारंपरिक प्रवेश द्वार जो गुज्जर नगर (हरि सिंह जी चौक और नरवाल राजमार्ग) की आभा पर जोर देगा।
2. रेलवे द्वारा अधिग्रहित की गई दो भूमि के टुकड़ों पर पार्किंग की सुविधा।
3. पैदल मार्गों पर वृक्षारोपण।
4. रोड साइड वेंडर्स को कमर्शियल काम्प्लेक्स से बदला जाएगा।
5. वॉकवे, कैनोपी के साथ बैठने की व्यवस्था।
6. सेल्फी स्पॉट।
7. नियॉन लाइट के संयोजन के साथ पुलों को आधुनिक वास्तुकला के साथ डिजाइन किया जाना है।
8. दीवार पेंटिंग सौंदर्यशास्त्र के पूरक के रूप में।
9. रिक्त स्थानों पर भोजनालयों का केंद्र।
10. मौजूदा पार्किंग को बैठने की व्यवस्था के साथ परिवर्तित किया जाएगा और यहां भगवान लक्ष्मी की मूर्ति के साथ केंद्र में फव्वारा लगाया जाएगा।
11. विश्राम क्षेत्रों वाले आगंतुकों के लिए पक्का मार्ग।
12. जम्मू और तवी नदी की प्राकृतिक और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए पर्यटकों के लिए टेलीस्कोप डेक।
13. जम्मू शहर की सुंदरता को कैप्चर करने के लिए डबल हाइट व्यू स्पॉट।
बावे वाली माता का मंदिर ऐतिहासिक बाहु किले के अंदर स्थित है। जम्मू राज्य के संस्थापक रहे राजा जम्बूलोचन के बड़े भाई बाहुलोचन के नाम पर इस किले का नाम है। मान्यता है कि जम्मू राज्य को अपनी राजधानी बनाने के बाद जब राजा ने देवी की मूर्ति का मुंह अपने नए महल मुबारक मंडी की ओर करना चाहा तो वह लगातार असफल रहे। अंत में उन्होंने हाथियों की सहायता से देवी शिला को हिलाना चाहा परंतं जब भी हाथी उस शिला को खींचते तो वे दर्दसे चिघाड़ने लगते। अंत में यह फैसला हुआ कि शक्ति यहीं स्थापित रहेगी। तब से आज तक शक्तिरूप में बावे वाली माता के रूप में मां काली यहां विराजमान है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु रोजाना यहां नतमस्तक होते हैं।
‘जम्मू के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बावे माता मंदिर के आसपास की हालत बहुत खराब है। कभी सड़कें टूट जाती हैं तो कभी कोई और विभाग आकर काम शुरू कर देता है। इस प्रोजेक्ट के तहत एक ही बार सारे काम हो जाएंगे। गुज्जर नगर पुल के नजदीक से लेकर नरवाल मार्ग तक यानि बावे माता की ओर आने वाले मार्ग पर प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे। सड़क किनारों में खूबसूरती कैनोपी बनाने के साथ दीवारों पर खूबसूरत चित्रकलाएं होंगी। विस्तृत प्रोजेक्ट आवास एवं शहरी विकास विभाग के आयुक्त सचिव को सौंप दिया है। उन्होंने भी निगम आयुक्त को निर्देश देकर प्रोजेक्ट की डीपीआर बनाने के लिए कहा है। बहुत जल्द प्रोजेक्ट पारित होगा। इससे बावे माता मंदिर में भी श्री माता वैष्णो देवी की तरह ही श्रद्धालु पहुंचेंगे और उन्हें आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। दिक्कतें दूर होंगी। आसपास के क्षेत्रों का विकास अपने आप होता चला जाएगा।’
-राजेंद्र शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं कारपोरेटर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।