Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैष्णो देवी धाम के पास बाणगंगा नदी उफान पर, श्राइन बोर्ड ने यात्रा मार्ग बदला; श्रद्धालुओं के लिए एडवाइजरी जारी

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 08:51 AM (IST)

    भारी बारिश के बावजूद मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi News) यात्रा जारी है हालांकि श्रद्धालुओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सुरक्षा के लिए यात्रा मार्ग में बदलाव किए गए हैं। बैटरी कार सेवा बहाल कर दी गई है लेकिन हेलीकॉप्टर सेवा अभी भी ठप है। श्राइन बोर्ड ने यात्रियों से मौसम की जानकारी लेने और दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है।

    Hero Image
    वैष्णो देवी भवन पर बाणगंगा उफान पर है (जागरण फोटो)

    राकेश शर्मा, कटड़ा। Mata Vaishno Devi Weather: मां वैष्णो देवी के त्रिकूट पर्वत पर मंगलवार रात और बुधवार दोपहर तक हुई मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। तेज बारिश के कारण बाणगंगा क्षेत्र में पहाड़ी से पत्थरों का गिरना जारी है, जिससे सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा मार्ग में बदलाव किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताराकोट मार्ग से अर्धकुंवारी, फिर अर्धकुंवारी से हाथी मत्था, और सांझी छत प्राचीन मार्ग से होकर भवन की और रवाना होते रहे। यह कदम श्राइन बोर्ड द्वारा पूरी तरह से एहतियातन उठाया गया है ताकि किसी प्रकार की जान-माल की हानि से बचा जा सके। पर बाद दोपहर करीब 3 बजे मौसम में सुधार के बाद महत्वपूर्ण बैटरी कार मार्ग को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया जो बीते सोमवार देर रात्रि को भूस्खलन के कारण बंद किया गया था।

    बैटरी कार मार्ग खुलने से और बाणगंगा क्षेत्र से गुलशन लंगर समीप से फिर बहाल होने से श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली है | हालांकि बाण गंगा क्षेत्र में भुस्खलीत क्षेत्र में पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने की घटनाएं हो रही है और इस मार्ग को बंद रखा गया है।

    भूस्खलन के बाद यात्रा मार्ग बंद

    वहीं, मां वैष्णो देवी के भैरों घाटी मार्ग पर भी सुबह भूस्खलन हुआ जिसके कारण थोड़ी देर के लिए मार्ग को बंद करना पड़ा पर दोपहर को पत्थर व मलबा आदि हटाने के बाद मार्ग को सुचारु कर दिया गया |

    खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर सेवा भी लगातार स्थगित है। खराब मौसम, तेज बारिश और त्रिकूट पर्वत पर घने कोहरे के कारण पिछले कई दिनों से हेली सेवा ठप्प है। जिससे श्रद्धालु जो सामान्य तौर पर हेलीकॉप्टर सेवा से भवन पहुंचते हैं, अब पैदल या फिर घोड़ा, पिट्ठू और पालकी जैसी पारंपरिक सुविधाओं पर निर्भर हो गए हैं।

    श्राइन बोर्ड और प्रशासन की ओर से लगातार निगरानी की जा रही है और मौसम विभाग के अलर्ट को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानकर फैसले लिए जा रहे हैं। श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पूर्व मौसम की जानकारी अवश्य लें और श्राइन बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। स्थिति पर श्राइन बोर्ड प्रशासन की निगाह।

    यात्रियों से श्राइन बोर्ड ने किया ये निवेदन

    श्राइन बोर्ड के अनुसार यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। यात्रियों से निवेदन है कि वे दिशा निर्देशों का पालन करें और सहयोग करें और यात्रा जारी रखें। भारी बारिश और मौसम की प्रतिकूलता के बावजूद मां वैष्णो देवी की यात्रा जारी है। श्रद्धालुओं में उत्साह कायम है, लेकिन साथ ही सतर्कता भी जरूरी है।

    फिलहाल नए ताराकोट मार्ग व बाण गंगा क्षेत्र से वैकल्पिक मार्ग और प्राचीन मार्ग से यात्रा जारी है | श्रद्धालुओं की मां वैष्णो देवी यात्रा सुखमय बनी रहे जिसको लेकर सभी मार्गो पर आपदा प्रबंधन दल, श्राइन बोर्ड प्रशासन, पुलिस विभाग व सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान जगह जगह तैनात है और पूरी तरह से सतर्क है।

    बीते 29 जुलाई को 20628 श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी यात्रा की थी वही 30 जुलाई शाम 6 बजे तक करीब 16800 श्रद्धालु पंजीकरण करवा कर भवन की और रवाना हो चुके थे और श्रद्धालुओं का आना जारी है |ॉ