Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bandipora News: बांडीपोरा की सबकत अबू धाबी में करेगी भारत का झंडा बुलंद, इस इंटरनेशनल चैंपियनशिप में लेंगी हिस्सा

    Updated: Mon, 29 Apr 2024 02:27 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) के बांडीपोरा की सबकत अबू धाबी में भारत का प्रतिनिधित्व करने उतरेंगी। दरअसल अगले महीने से यहां पर यूथ एशियन जू-जित्सु इंटरनेशनल चैंपियनशिप का आगाज हो रहा है। वह कई पदक जीत चुकी हैं। बातचीत में सबकत ने बताया कि । हमारे समाज में अभी भी लड़कियों को आगे नहीं आने देते हैं। उन्हें आगे आना चाहिए।

    Hero Image
    Jammu Kashmir News: बांडीपोरा की सबकत अबू धाबी में करेगी भारत का प्रतिनिधित्व। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। (Jammu Kashmir Hindi News) कश्मीर की बेटियां अब हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं। वह राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन करने में आगे हैं। ऐसा ही एक सितारा उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा जिले की विज्जरा इलाके की 20 वर्षीय सबकत मलिक के रूप में सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय स्तर पर जीत चुकीं कई स्वर्ण पदक 

    वह अगले महीने अबू धाबी में होने वाली यूथ एशियन जू-जित्सु इंटरनेशनल चैंपियनशिप (Youth Asian Jiu Jitsu International Championship) में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इसके लिए वह पूरी तरह तैयार है। सबकत का कहना है कि बेटियां अब रूढ़िवादिता को तोड़ रही हैं। उन्होंने बताया कि वह राष्ट्रीय स्तर पर कई स्वर्ण पदक जीत चुकी है।

    उनका कहना है कि हाल ही में वह थाईलैंड में आयोजित हुई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर अच्छा प्रदर्शन किया है। अब एक बार फिर से भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिल रहा है। उनका कहना है कि यहां तक पहुंचने में उसके माता-पिता का बहुत योगदान रहा है।

    यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: महबूबा मुफ्ती के बाद गुलाम नबी आजाद कल करेंगे राजौरी का दौरा, पुंछ में और कड़ी हुई सुरक्षा

    समाज में अभी भी लड़कियों को आगे नहीं आने देते-सबकत

    वह बांडीपोरा की रहने वाली है। सबकत ने कहा कि बहुत से लोग यह कहते थे कि खेलों में लड़कियों के लिए क्या रखा है लेकिन यह सोच बिल्कुल गलत है। हमारे समाज में अभी भी लड़कियों को आगे नहीं आने देते हैं। उन्होंने बताया कि खेल में आगे बढ़ने के लिए उनकी बहन ने भी माता-पिता को मनाया है। कोच ने बहुत साथ दिया।

    लड़कियां आगे आकर अपना सपना पूरा करे-सबकत मलिक

    उनका कहना है कि अगर कोई भी लड़की किसी भी खेल में आगे आना चाहती है तो उसे बिना किसी की बात सुने अपने सपनों को पूरा करना चाहिए। तभी वे अपना और अपने देश का नाम रोशन कर सकती हैं। उन्होंने सभी लड़कियों से आगे आकर अपने सपनों को पूरा करने के लिए कहा। चाहे कोई भी चोल हो, उन्हें आगे आना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: राजौरी में इस पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर सकते हैं अमित शाह, NC और PDP की बढ़ेगी मुश्किलें

    comedy show banner