Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू में भी पिटबुल और रॉटवेलर नस्ल के कुत्ते पालने पर लगा प्रतिबंध, देश के इन शहरों में पहले से हो चुका बैन

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Thu, 01 Feb 2024 04:33 PM (IST)

    Jammu News जम्मू नगर निगम ने शहर में पिटबुल और राटवेलर नस्ल के कुत्तों को पालने पर रोक लगा दी है। बिना प्रशिक्षण के इस नस्ल के कुत्तों को रखना खतरनाक माना गया है। बीते कुछ दिनों में कई घटनाएं सामने आई हैं। जिसके बाद यह फैसला लिया गया। घर में पाले जाने वाले हर कुत्ते का पंजीकरण भी अनिवार्य किया गया है।

    Hero Image
    Jammu: जम्मू में भी पिटबुल और रॉटवेलर नस्ल के कुत्ते पालने पर लगा प्रतिबंध। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जम्मू। Ban on raising Pitbull and Rottweiler in Jammu जम्मू नगर निगम ने शहर में पिटबुल और राटवेलर नस्ल के कुत्तों को पालने पर रोक लगा दी है। बिना प्रशिक्षण के इस नस्ल के कुत्तों को रखना खतरनाक माना गया है। आक्रामक और हिंसक माने जाने वाले इन कुत्तों का पंजीकरण अब नहीं हो पाएगा। अगर किसी ने इन्हें रखा है तो उसे जम्मू नगर निगम को शपथ पत्र देना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश के इन शहरों में पहले से ही लगा प्रतिबंध

    देश के विभिन्न शहरों दिल्ली, जयपुर, गाजियाबाद, सहारनपुर, पंचकुला आदि में पहले ही इन नसल के कुत्तों पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। देश के अन्य हिस्सों की तरह जम्मू में भी कुछ घटनाएं निगम के संज्ञान में आई हैं। इसके बाद निगम ने यह फैसला लिया। इतना ही नहीं, घर में पाले जाने वाले हर कुत्ते का पंजीकरण भी अनिवार्य किया गया है।

    पंजीकरण नहीं करने वालों को पांच हजार रुपये का जुर्माना

    ऐसा नहीं करने वालों को पांच हजार रुपये तक जुर्माना किया जा सकता है। वहीं, जिन लोगों ने इन नस्लों के कुत्तों को पाला है, उनको शपथपत्र देकर निगम को सूचित करना होगा कि उन्होंने किस प्रायोजन से इन कुत्तों को पाला है। वहीं, निगम ने पार्क और लिफ्ट में कुत्तों को ले जाते समय उनके मुंह पर जाल लगाने के निर्देश भी दिए हैं।

    यह भी पढ़ें: जम्मू दर्दनाक सड़क हादसा: मिनी बस के टायर से कुचले जाने से सहचालक की मौत, आरोपी फरार; पुलिस कर रही तलाश

    46 हजार आवारा कुत्तों के अलावा 8000 के करीब पालतू कुत्ते

    अधिक गर्मी के मौसम में जहां लोग कम हों, वहां इसे टहला सकते हैं। जम्मू शहर में करीब 46 हजार आवारा कुत्तों के अलावा 8000 के करीब पालतू कुत्ते हैं। इनमें बहुत से लोग पिटबुल व राटवेलर भी रखते हैं। गौरतलब है कि इन आक्रमक व हिंसक कुत्तों द्वारा काटने के देश भर में कई मामले सामने आ चुके हैं।

    उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पिटबुल ने एक बच्चे पर हमला कर उसका पूरा चेहरा फाड़ दिया था। वहीं, मेरठ जिले के मवाना कस्बे में एक बच्चे पर पिटबुल ने हमला कर दिया था। जम्मू के नानक नगर में भी एक ऐसा मामला सामने आया था, जहां कुत्ते ने पड़ोसी महिला को काट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया था।

    यह भी पढ़ें: Jammu Crime: सुरक्षा में बड़ी चूक, इधर सोती रही पुलिस; उधर थाने में चोरी के आरोपी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत