Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आतंकियों के सफाये में रोड़ा न बनें फारूक अब्दुल्ला', NC अध्यक्ष के बयान पर भड़का बजरंग दल; जलाया पुतला

    श्रीनगर में हुए ग्रेनेड हमले (Srinagar Grenade Attack) के विरोध में बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष राकेश बजरंगी ने फारूक अब्दुल्ला के आतंकवादियों को जिंदा पकड़ने संबंधी बयान पर भी रोष जताया। बजरंग दल ने फारूक अब्दुल्ला का पुतला भी जलाया। राकेश बजरंगी ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला देशद्रोहियों के हिमायती हैं।

    By lalit k Edited By: Rajiv Mishra Updated: Tue, 05 Nov 2024 10:07 AM (IST)
    Hero Image
    बजरंग दल ने फारूक अब्दुल्ला का जलाया पुतला

    जागरण संवाददाता, जम्मू। श्रीनगर में रविवार को संडे मार्केट में आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले (Srinagar Grenade Attack) के विरोध में सोमवार को जम्मू में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

    इस मौके पर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला की तरफ से आतंकवादियों को जिंदा पकड़ने संबंधी बयान पर भी रोष प्रकट किया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने शहर के बीसी रोड पर डॉ. फारूक अब्दुल्ला का पुतला भी जलाया।

    बजरंगी ने फारूक अब्दुल्ला के लिए कही ये बात

    राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष राकेश बजरंगी ने कहा कि कई बार फारूक अब्दुल्ला कश्मीर में अमन की हिमायत करते नजर आते हैं, लेकिन वे यह बताएं कि क्या आतंकवाद का सफाया हुए बिना यह संभव है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि यदि वे वाकई कश्मीर में अमन के पैरोकार हैं तो वहां से आतंकियों के पूर्ण सफाये में मददगार बनें न कि उनको जिंदा पकड़ने की बात करें। गौरतलब है कि दो दिन पहले फारूक ने कहा था कि आतंकियों को मारने के बजाय उन्हें जिंदा पकड़ना चाहिए।

    देशद्रोहियों के हिमायती हैं फारूक- राकेश बजरंगी

    राकेश बजरंगी ने कहा कि जिस प्रकार से डॉ. फारूक अब्दुल्ला बयान दे रहे हैं, उससे साफ जाहिर होता है कि वह भी देशद्रोहियों के हिमायती हैं। बजरंगी ने कहा कि डॉ. फारूक ने बयान दिया था कि आतंकवादियों को मारना नहीं चाहिए।

    इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी दावा किया था कि उमर अब्दुल्ला सरकार को अस्थिर करने के लिए भारतीय एजेंसियां कश्मीर में आतंकी हमले करवा रही हैं। सरकार बनने के बाद वह सीधा केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

    राकेश बजरंगी ने कहा कि डॉ. फारूक अब्दुल्ला को इसका सबूत पेश करना चाहिए अन्यथा उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए। कनाडा में धार्मिक स्थलों पर हमलों व हिंदुओं पर अत्याचार किए जाने का आरोप लगाते हुए राकेश बजरंगी ने केंद्र सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में कदम उठाने की अपील की।

    यह भी पढ़ें- 'कश्मीर बनेगा पाकिस्तान' का नारा देने वाले गिलानी को दी जाएगी श्रद्धांजलि, जानें विधानसभा में ऐसा क्यों होगा?

    'अनुच्छेद 370 की बहाली का सपना छोड़ दें'

    राकेश बजरंगी ने कहा कि सोमवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र के पहले दिन अनुच्छेद 370 को बहाल करने की मांग की गई है, जो कभी पूरी नहीं हो सकती है।

    बजरंगी ने कहा कि 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी कम हुई है। हजारों की संख्या में पर्यटक कश्मीर आ रहे हैं। इसलिए कश्मीर के राजनीतिक दल यह सपना देखना छोड़ दें।

    यह भी पढ़ें- अनुच्छेद 370 का भूत नहीं छोड़ रहा पीछा, विधानसभा में जमकर हुआ हंगामा; NC पर भाजपा से मिले होने का लगा आरोप