बुड्ढा अमरनाथ यात्रा 27 जुलाई से होगी शुरू, सुबह पांच बजे रवाना होगा पहला जत्था; उपराज्यपाल करेंगे शुभारंभ
बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने घोषणा की कि बाबा बुड्ढा अमरनाथ यात्रा 27 जुलाई से 7 अगस्त तक चलेगी जिसका शुभारंभ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा करेंगे। पहला जत्था 28 जुलाई को जम्मू से रवाना होगा। दौनेरिया ने सरकार से श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सड़क की मरम्मत करवाने का आग्रह किया। यह यात्रा 2005 में अल्पसंख्यक हिंदू समाज का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई थी।

जागरण संवाददाता, जम्मू। बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने कहा कि इस वर्ष बाबा बुड्ढा अमरनाथ यात्रा 27 जुलाई को जम्मू से शुरू होगी और 7 अगस्त तक जारी रहेगी। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा यात्रा का शुभारंभ करेंगे। पहला जत्था 28 जुलाई को सुबह पांच बजे जम्मू से पुंछ की लोरन मंडी स्थित बाबा बुड्ढा अमरनाथ के लिए रवाना होगा।
उद्घाटन कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे भी उपस्थित रहेंगे। नीरज दौनेरिया ने प्रेसवार्ता में बताया कि यात्रा का आधार शिविर भगवती नगर स्थित अमरनाथ यात्री निवास रहेगा। आतंकवाद के कारण राजौरी, मेंढर और पुंछ से हिंदू समाज का पलायन हो रहा था, तब ऐसे में अल्पसंख्यक हिंदू समाज का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से बजरंग दल ने 2005 में बाबा बुड्ढा अमरनाथ यात्रा शुरू की थी, जोकि मौजूदा समय में विशाल रूप ले चुकी है।
दौनेरिया ने सरकार से बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और राजौरी से पुंछ तक सड़क की मरम्मत करवाने की मांग उठाई है। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, बाबा अमरनाथ एवं बूढ़ा अमरनाथ यात्री न्यास के प्रदेश महामंत्री सुदर्शन खजूरिया और बजरंग दल के प्रांत संयोजक कार्तिक सूदन भी उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।