Azadi Ka Amrut Mahotsav: अमृत महोत्सव से प्रदेश में और चटक हुआ देशभक्ति का रंग
Azadi Ka Amrut Mahotsav सांबा के बगुना गांव में उपराज्यपाल लगभग 1230 पर पहुंचे। पहले वह शहीद ब्रिगेडियर राजेंद्र सिंह स्मारक पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे। उपराज्यपाल ने जिला विकास परिषद के चेयरमैन केशव दत्त शर्मा को मंच पर बुलाया।

जागरण टीम, जम्मू /श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में आजादी का अमृत महोत्सव देश भक्ति की बयार बहने के बीच धूमधाम से शुरू हुआ। जम्मू के सांबा के बगूना गांव में ब्रिगेडियर राजेंद्र सिंह मेमोरियल पार्क में तो कश्मीर के बारामुला में मकबूल शेरवानी के गांव ओल्ड टाउन से महोत्सव का आगाज हुआ।
उपराज्यपाल ने बाइक रैली और देश भक्ति की झांकी को झंडी दिखाकर रवाना किया। इसका मकसद लोगों को शूरवीरों के बलिदानों के प्रति जागरूक करना था। बच्चों ने देशभक्ति के गीतों और नृत्य से पूरे माहौल को आजादी के रंग में रंग डाला।
सांबा में उपराज्यपाल ने महोत्सव की शुभारंभ ब्रिगेडियर राजेंद्र सिंह शहीद स्मारक पर फूल अर्पित कर की। कश्मीर के बारामुला में महोत्सव की शुरुआत उपराज्यपाल के सलाहकार बसीर खान ने की। इंडोर स्टेडियम में हुए कार्यक्रम में बड़ी संख्या मेंं लोगों ने भाग लिया। बसीर ने कहा कि बारामुला को इसके ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए चुना गया है। इस जगह ने देश को कई सेनानी दिए हैं। इसका मकसद युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम और सेनानियों के योगदान तथा उनमें देश भक्ति का जज्बा पैदा करना है।
स्कूली बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। फोटो प्रदर्शनी भी लगाई गई थी जिसमें ऐतिहासिक घटनाक्रमों के बारे में बताया गया था। मोहम्मद मकबूल शेरवानी और मोहम्मद दीन जगाल की बहादुरी के लिए उनके करीबी रिश्तेदारों मरणोपरांत प्रमाणपत्र दिए गए। श्रीनगर की डल झील में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शिकारा रैली निकाली गई। बसीर खान ने इसका शुभारंभ किया। सौ से अधिक शिकारा ने भाग लिया। डिवीजनल कमिश्नर कश्मीर पांडुरंग पोले, डिप्टी कमिश्नर डा. शाहिद इकबाल चौधरी, श्रीनगर नगर निगम के मेयर जुनैद मट्टू, जिला विकास परिषद श्रीनगर के चेयरमैन भी मौजूद थे।
नेहरू पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया। देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम भी हुए। शिकारा रैली में भाग लेने वालों को सम्मानित भी किया गया।
केशव दत्त शर्मा का स्वागत किया : सांबा के बगुना गांव में उपराज्यपाल लगभग 12:30 पर पहुंचे। पहले वह शहीद ब्रिगेडियर राजेंद्र सिंह स्मारक पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे। उपराज्यपाल ने जिला विकास परिषद के चेयरमैन केशव दत्त शर्मा को मंच पर बुलाया। केशव पंडाल में लगे सोफे से उठ कर मंच पर पहुंचे। उपराज्यपाल के सलाहकार के लिए खाली पड़ी कुर्सी पर बैठे। केशव दत्त शर्मा ने पंचायती राज को पूरी तरह से लागू करने पर खुशी जताई। इस मौके पर सांसद जुगल किशोर शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष र्रंवदर रैना, जिला विकास परिषद सांबा के चेयरमैन केशव दत्त शर्मा भी थे।
जनरल बिक्रम सिंह की प्रतिमा पर फहराया तिरंगा: सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने का जबा रखने वाले नेशनल कैडेट कोर के कैडट्स ने शुक्रवार को आजादी का अमृत महोत्सव की शुरुआत बिक्रम चौक में लेफ्टिनेंट जनरल बिक्रम सिंह की प्रतिमा की साफ सफाई से की। लेफ्टिनेंट जनरल बिक्रम सिंह ने सेना की पंद्रह कोर के कमांडर के रूप में लद्दाख में वर्ष 1962 में चीन को रोकने को जान हथेली पर रखकर लड़ाई लड़ी थी। एनसीसी की 2 जम्मू कश्मीर गल्र्स व 2 जम्मू कश्मीर एनसीसी बटालियन के कैडेट्स ने प्रतिमा व पार्क की सफाई कर तिरंगे फहराए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।