अतुल प्रतिष्ठित गोयांग वर्ल्ड ताइक्वांडो पूमसेई प्रतियोगिता में अंतराष्ट्रीय रेफरी की भूमिका निभाकर लौटै
अतुल इस समय गवर्नमेंट कॉलेज आफ फिजिकल एजूकेशन गांदरबल से एमपीएड का कोर्स कर रहे हैं। गोयांग वर्ल्ड ताइक्वांडो पूमसेई प्रतियोगिता 2022 में बतौर अंतरराष ...और पढ़ें

जम्मू, जागरण संवाददाता। जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल में डेपुटेशन पर ताइक्वांडो कोच के रूप में तैनात अतुल पंगोत्रा साउथ कोरिया में संपन्न हुई गोयांग वर्ल्ड ताइक्वांडो पूमसेई प्रतियोगिता 2022 से सफलतापूर्वक भाग लेकर लौट आए हैं। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में विश्वभर के 100 देशों के सर्वश्रेष्ठ 60 रेफरी ने भाग लिया। इनमें भारत देश से मात्र दो रेफरी को चुना गया इसमें अतुल पंगोत्रा प्रमुख थे।
अतुल इस समय गवर्नमेंट कॉलेज आफ फिजिकल एजूकेशन गांदरबल से एमपीएड का कोर्स कर रहे हैं। गोयांग वर्ल्ड ताइक्वांडो पूमसेई प्रतियोगिता 2022 में बतौर अंतरराष्ट्रीय रेफरी के रूप में भूमिका निभाने वाले अतुल केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले खिलाड़ी हैं। अतुल अब तक 10 सीनियर नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेकर 10 स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। इसके अलावा वह पांच बार विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं, चार बार एशियन और दो बार कामन वेल्थ खेलों में भाग लेकर रजत और कांस्य पदक जीत चुके हैं।
जम्मू-कश्मीर ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अनुज शर्मा का कहना है कि अगर भारत में ताइक्वांडो खेल के प्रोफेशनल कोच की बात करें तो सही मायनों में अतुल इस समय किसी भी अंतरराष्ट्रीय कोच से कम नहीं हैं। वह अभी तक कईं अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तरीय खिलाड़ी दे चुके हैं।
इसी बीच जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल की सचिव नुजहत गुल ने अतुल पंगोत्रा को इस शानदार उपलब्धि के लिए मुबारकबाद दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के नेतृत्व में वह अतुल को आगे बढ़ने के लिए पूरा सहयोग करेंगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।