Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir: अतुल वर्ल्ड ताइक्वांडो पूमसेई प्रतियोगिता में इंटरनेशनल रेफरी की भूमिका निभाएंगे

    By Vikas AbrolEdited By:
    Updated: Mon, 20 Sep 2021 05:30 PM (IST)

    एनआइएस अतुल पंगोत्रा वर्ल्ड ताइक्वांडो और इंडिया ताइक्वांडो की रेफरी कमेटी के सदस्य भी हैं। वर्ल्ड ताइक्वांडो पूमसेई चैलेंज-3 में विश्व के 200 देशों स ...और पढ़ें

    Hero Image
    एनआइएस अतुल पंगोत्रा वर्ल्ड ताइक्वांडो और इंडिया ताइक्वांडो की रेफरी कमेटी के सदस्य भी हैं।

    जम्मू, जागरण संवाददाता। केंद्र शासित प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, कोच एवं रेफरी अतुल पंगोत्रा को आगामी वर्ल्ड ताइक्वांडो पूमसेई प्रतियोगिता में बतौर इंटरनेशनल रेफरी के रूप में भाग लेने का न्यौता मिला है।

    एनआइएस अतुल पंगोत्रा वर्ल्ड ताइक्वांडो और इंडिया ताइक्वांडो की रेफरी कमेटी के सदस्य भी हैं। वर्ल्ड ताइक्वांडो पूमसेई चैलेंज-3 में विश्व के 200 देशों से खिलाड़ी भाग लेंगे। इसमें विभिन्न वर्गों के मुकाबले करवाने हेतु विश्वभर से 40 रेफरी की सेवाएं ली जाएंगी। इनमें भारत के अतुल पंगोत्रा प्रमुख हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेर-ए-कश्मीर और स्टेट अवार्ड से सम्मानित अतुल पंगोत्रा कामनवेल्थ खेलों में भाग लेकर रजत और कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा साबित कर चुके हैं। विश्व स्तरीय कई अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में वह बतौर खिलाड़ी, कोच और रेफरी की भूमिका में अपने दायित्व का निर्वाह कर चुके हैं।

    देश में कोरोनाकाल की संकट की घड़ी में अतुल ने आनलाइन वर्ल्ड ताइक्वांडो पूमसेई प्रतियोगिता, आनलाइन वर्ल्ड ताइक्वांडो पूमसेई चैलेंज-1 सहित कई प्रतियोगिताओं की सफलतापूर्वक मेजबानी भी कर चुके हैं।

    जम्मू-कश्मीर ताइक्वांडो एसोसिएशन के आयोजक सचिव अनुज शर्मा ने बताया कि अतुल पंगोत्रा युवा, सेवा एवं खेल विभाग में फिजिकल एजूकेशन टीचर के रूप में कार्यरत हैं। इस समय वह डेपुटेशन पर जम्मू-कश्मीर स्पोटर्स काउंसिल में बतौर ताइक्वांडो कोच अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इंडिया ताइक्वांडो के वरिष्ठ उपप्रधान एवं जेएंडके ताइक्वांडो एसोसिएशन के वरिष्ठ उपप्रधान एसएम बाली ने अतुल को इस शानदार उपलब्धि के लिए मुबारकबाद दी है।

    इसी बीच पुंछ में इंटर जोनल स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता भी शुरू हो गई है। हरि मेमोरियल मार्डन एकेडमी पावर हाउस पुंछ में जारी प्रतियोगिता में 65 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसका उद्घाटन मेजबान स्कूल के प्रिंसिपल संजीव कुमार ने किया। उन्होंने राजेंद्र सिंह और युवा, सेवा एवं खेल विभाग को प्रतियोगिता के आयोजन हेतु मुबारकबाद भी दी।प्रतियोगिता में फैसल, रशीद, आर्यन दिगपाल, मनमीत सिंह, मोहम्मद आदिल, विश्वास सूदन सहित अन्य खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीते।