Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: पर्यटकों को लुभाने के लिए आज जंबू जू में होगा स्नेक शो, अजगर-कोबरा समेत दिखाए जाएंगे कई प्रजाति के सांप

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Sun, 17 Dec 2023 11:08 AM (IST)

    Jambu Zoo Snakes Show जंबू जू घूमने के लिए लोगों को आकर्षित करने के लिए यहां बने ओपन एयर थियेटर में रविवार को स्नेक शो का आयोजन होगा। जिसमें सांपों की कई प्रजातियों का प्रदर्शन किया जाएगा। स्नेक शो में अजगर के अलावा खतरनाक विषधर कोबरा कामन क्रेत जैसे सांप भी शामिल होंगे। विशेषज्ञ लोगों को सांपों की पहचान करने के बारे में भी बताएंगे।

    Hero Image
    पर्यटकों को लुभाने के लिए आज जंबू जू में होगा स्नेक शो। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जम्मू। जंबू जू घूमने के लिए लोगों को आकर्षित करने के लिए यहां बने ओपन एयर थियेटर में रविवार को स्नेक शो का आयोजन होगा। इसमें सांपों की कई प्रजातियों का प्रदर्शन किया जाएगा। स्नेक शो में अजगर के अलावा खतरनाक विषधर कोबरा, कामन क्रेत, रसल वाइपर जैसे सांप भी प्रदर्शित किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए जंबू जू प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जंबू जू प्रशासन की तरफ से सांपों के लिए अलग-अलग चैंबर बनाए गए हैं। स्नेक शो देखने के लिए आने वाले लोगों को सांपों की विभिन्न प्रजातियों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

    जम्मू के जंगलों में काफी मात्रा में अजगर

    विशेषज्ञ लोगों को सांपों की पहचान करने के बारे में भी बताएंगे। उन्हें यह भी बताया जाएगा कि यदि किसी के घर में सांप आ जाए तो क्या करना चाहिए। गौरतलब है कि जम्मू के जंगलों में अजगर काफी पाए जाते हैं।

    यह भी पढ़ें: Kathua News: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह Viksit BHarat Sankalap Yatra में हुए शामिल, कहा-यहां सरकार आपके द्वार

    कामन क्रेत और कोबरा बेहद  खतरनाक

     कई बार मांडा व अन्य इलाकों में लोगों को अजगर दिख जाते हैं। वहीं, कोबरा सांप जम्मू के कंडी इलाके में बहुतायत में पाया जाता है। कोबरा सांप बेहद खतरनाक है। इसी तरह कामन क्रेत सांप भी खतरनाक हैं, जिसके काटने पर यदि समय पर उपचार नहीं हुआ तो व्यक्ति की मौत भी हो सकती है।

    ओपन एयर थियेटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी होगा आयोजन, घोषणा बाकी

    जंबू जू प्रशासन की तरफ से पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए ओपन एयर थियेटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाने हैं, हालांकि अब तक इसकी कोई घोषणा नहीं की गई है।

    यह भी पढ़ें: Srinagar Weather: गुलमर्ग समेत पहाड़ी क्षेत्रों में हिमपात व वर्षा, जम्मू-श्रीनगर में कई निचले क्षेत्रों में हुई बारिश; प्रदेश में बढ़ी कड़ाके की ठंड