Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cyber Crime In Jammu : सावधान! बिजली के बिल और नौकरी दिलवाने के नाम पर लोगों को चूना लगा रहे साइबर ठग

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 22 Jun 2022 01:16 PM (IST)

    साइबर ठग उपभोक्ताओं से एक ऐसा एप डाउनलोड करने के लिए कहते हैं जो रिमोट एक्सेस के लिए बनाया गया है। एप डाउनलोड करते ही उपभोक्ता से 9 अंकों का एक कोड मांगा जाता है। कोड मिलते ही साइबर ठग उपभोक्ता का मोबाइल एक्सेस कर लेते हैं।

    Hero Image
    साइबर ठग तेलंगाना में बैठ कर जम्मू में लोगों के फोन पर एसएमएस भेज कर उन्हें निशाना बना रहे है।

    जम्मू, दिनेश महाजन : जम्मू में इन दिनों साइबर ठगों ने हड़कंप मचा कर रखा हुआ है। प्रदेश से बाहर बैठे साइबर ठगों की नजर अब बुरी नहर बिजली उपभोक्ताओं पर हैं। ठग ऐसे उपभोक्ताओं को निशाना बना रहे है जिन का बिजली का बिल बकाया रहता है। ये उन उपभोक्ताओं के मोबाइल फोन पर एसएमएस भेजते हैं और बकाया बिल का भुगतान करने को कहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएमएस में कहा जाता है कि यदि उन्होंने बिजली का बिल नहीं चुकाया तो रात तक उनका बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा। एसएमएस में एक लिंक भी भेजा जाता है जिसमें बिजली का किराया चुकाने को कहा जा रहा है। जागरूकता के अभाव में जो भी उपभोक्ता इस लिंक के जरिए बिजली का बिल भरता है तो उसके बैंक खाते की जानकारी जुटा कर और उससे ओटीपी हासिल कर साइबर ठग उनके बैंक खातों को खाली कर रहे है।

    इसी प्रकार लोगों को मोटे मासिक वेतन वाली नौकरी देने का झांसा देने वाले एसएमएस लोगों के फोन पर आ रहे है। इस एसएमएस में भी व्यक्ति को एक लिंक भेजा जाता है जिस में निजी जानकारी भरनी होती है। जो लोग लालच में आ कर इस ई-लिंक में अपनी व्यक्तिगत और बैंक की जानकारियां दे रहे है, वे लोग भी ठगों का शिकार बन रहे है।

    एप डाउनलोड कर भरवाते हैं बिजली का बिल : साइबर ठग उपभोक्ताओं से एक ऐसा एप डाउनलोड करने के लिए कहते हैं जो रिमोट एक्सेस के लिए बनाया गया है। एप डाउनलोड करते ही उपभोक्ता से 9 अंकों का एक कोड मांगा जाता है। कोड मिलते ही साइबर ठग उपभोक्ता का मोबाइल एक्सेस कर लेते हैं। मोबाइल को हैक कर वे उनके खाते से रकम उड़ा लेते हैं।

    तेलंगाना से चल रहे अधिकतर साइबर ठगी के गैंग : अकेले जून माह में अब तक जम्मू पुलिस के पास 15 से अधिक लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई है जो इस प्रकार के एसएमएस से ठगी का शिकार हो चुके है। इन शिकायतों के आधार पर भी जम्मू पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि यह साइबर ठग तेलंगाना में बैठ कर जम्मू में लोगों के फोन पर एसएमएस भेज कर उन्हें निशाना बना रहे है।

    साइबर ठगों से बचने के लिए जम्मू पुलिस ने जारी की एडवाजरी : 

    • - मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए कोई भी सरकारी विभाग अपना ई-लिंक नहीं भेजता। यदि कोई विभाग के नाम पर ई-लिंक पर जानकारी मांगता है तो ना दे।
    • - किसी भी फोन कॉल पर चाहे वह अपने को बैंक कर्मी बता कर पास आपका नाम, मोबाइल नंबर, खाता संख्या आदि की जानकारी मांगे तो उसे ना दे।
    • - ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे ओएलएक्स, क्विकर, फेसबुक आदि पर उपलब्ध सामान की खरीदारी करते समय कोई भी अग्रिम भुगतान न करें।
    • - एटीएम से पैसा निकालते समय हमेशा एटीएम कार्ड अकेले में प्रयोग करें, न तो किसी भी अनजान व्यक्ति की मदद लें और न ही किसी को अपना कार्ड दें।
    • - कभी भी ऑनलाइन किसी बैंक का कस्टमर केयर नंबर न खोजें, साइबर अपराधी अक्सर गलत नंबर अलग-अलग बेवसाइट पर अपलोड करते हैं। जैसे ही आप उन्हें काल करते हैं आप उनके झांसे में फंस जाते हैं।
    • - किसी भी अनजान ई-लिंक को कभी भी न खोले उनमें मालवेयर छिपे रहते हैं जो लिंक पर क्लिक करते ही आपके फोन में इंस्टाल हो जाते हैं एवं आपकी समस्त जानकारी साइबर अपराधी के सर्वर पर भेजते रहते हैं।
    • - किसी को भी ओटीपी न बतायें, कोई लिंक फारवर्ड न करें, किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर कोई भी मैसेज का रिप्लाई न करें।
    • - किसी भी अनजान व्यक्ति के खाते में पैसे जमा न करायें।
    • - बैंक से लोन पास करवाने के लिए किसी भी अनजान व्यक्ति के खाते में पैसे जमा न कराए।
    • - किसी भी प्रकार का साइबर अपराध होने पर तुरंत https://cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।

    comedy show banner
    comedy show banner