Jammu Kashmir: 3 जैक राइफल की वीर नारियों से मिले उत्तरी कमान के आर्मी कमांडर
उत्तरी कमान मुख्यालय में पहुंची कारगिल युद्ध की वीरनारियों को अपने आवास में हुए कार्यक्रम में सम्मानित करते हुए जनरल जोशी ने विश्वास दिलाया कि सेना की ओर से उन्हें हर संभव सहयोग दिया जाएगा। कारगिल युद्ध में 13 जम्मू कश्मीर राइफल्स ने असाधारीण वीरता का परिचय दिया था।

जम्मू, राज्य ब्यूरो। सेना की उत्तरी कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल जोशी ने मंगलवार को दिल्ली में 13 जम्मू कश्मीर राइफल्स की वीर नारियों से भेंट की।
उत्तरी कमान मुख्यालय में पहुंची कारगिल युद्ध की वीरनारियों को अपने आवास में हुए कार्यक्रम में सम्मानित करते हुए जनरल जोशी ने विश्वास दिलाया कि सेना की ओर से उन्हें हर संभव सहयोग दिया जाएगा। कारगिल युद्ध में 13 जम्मू कश्मीर राइफल्स ने असाधारीण वीरता का परिचय दिया था। इस यूनिट के परमवीर चक्र विजेता कैप्टन बिक्रम बत्रा समेत कई वीरों ने देश के लिए जान कुर्बान की।
कारगिल युद्ध के दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में यूनिट कमान कर रहे जनरल जोशी को बहादुरी के लिए वीर चक्र से सम्मानित किया गया था। यूनिट के वीर कारगिल में चुनौतीपूर्ण हालात में जनरल जोशी के साथ दुश्मन से भिड़े थे। ऐसे में जनरल जोशी यूनिट की वीरनारियों व पूर्व सैनिकों के साथ लगातार संपर्क में रहते हैं। वे शहीदों के परिवारों के कल्याण व बच्चों के विकास में लगातार दिलचस्पी लेते हैं। ऐसे में उन्होंने विशेषतौर पर कारगिल वीरनारियों व उनके परिजनों को अपने आवास में आमंत्रित किया था।
इसी बीच उधमपुर पहुंची वीर नारियों से बातचीत करने के साथ आर्मी कमांडर ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए परमवीर चक्र विजेता कैप्टन बिक्रम बत्रा के भाई विशाल बत्रा का आभार जताया। वहीं वीरनारियों ने भी उनके सम्मान में उत्तरी कमान मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजन करने के लिए आर्मी कमांडर की सराहना की। वहीं आवा की पदाधिकारियों ने भी उनका हाल जाना।
जम्मू दौरे पर आई ये वीरनारियां सोमवार को श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए कटड़ा पहुंची थी। इस दौरान सेना ने उन्हें पूरा सहयोग दिया था। इसके बाद उत्तरी कमान के आर्मी कमांडर ने उन्हें कमान मुख्यालय उधमपुर में आने का निमंत्रण दिया था। ऐसे में मंगलवार को वीरनारियों के उधमपुर पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन के कई पदाधिकारी भी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।