Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Love Jihad : लव जिहाद का एक और मामला सामने आया, ताजा प्रकरण से लड़की को मिला बल तो सुनाई आपबीती

    By Lokesh Chandra MishraEdited By:
    Updated: Wed, 30 Jun 2021 02:56 PM (IST)

    आरोप लगाने वाली युवती मूलत पंजाब की है जिसकी 12वीं तक पढ़ाई उधमपुर में हुई है। आरोपित परिवार उधमपुर का एक प्रभावशाली परिवार है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे उसके ससुर के साथ शारीरिक संबंध बनाने और उसे देह व्यापार में धकेलने की कोशिश की जा रही थी।

    Hero Image
    घाटी के बाद अब जम्मू प्रांत के उधमपुर जिले में भी लव जिहाद का मामला सामने आया है।

    जम्मू, राज्य ब्यूरो : घाटी के बाद अब जम्मू प्रांत के उधमपुर जिले में भी लव जिहाद का मामला सामने आया है। आरोप लगाने वाली युवती मूलत: पंजाब की है, जिसकी 12वीं तक पढ़ाई उधमपुर में हुई है। आरोपित परिवार उधमपुर का एक प्रभावशाली परिवार है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे उसके ससुर के साथ शारीरिक संबंध बनाने और उसे देह व्यापार में धकेलने की कोशिश की जा रही थी। नितिका नामक युवती ने मीडिया के सामने आपबीती सुनाई। उसने कहा कि कश्मीर में सिख लड़की के मामले के उजागर होने के बाद मुझे लगा कि मेरे साथ जुल्म करने वालों को सजा मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नितिका ने बताया कि उसने 12वीं तक उधमपुर में पढ़ाई की थी। नौवीं कक्षा तक उसका एक मुस्लिम सहपाठी उधमपुर के एक प्रभावशाली परिवार का बेटा था। इस परिवार की बंदूकें बनाने की फैक्टरी है। इसके अलावा इसी परिवार का एक सदस्य कोई संस्था भी चलाता है। नीतिका ने कहा उसकी शादी हो गई थी और उसके बाद उसका तलाक हो गया थाद्ध वह अकेली रह रही थी और जालंधर के अस्पताल में काम कर रही थी। उधमपुर का उसका पुराना सहपाठी उसके बारे में सब जानता था, वाटसएप और फेसबुक पर दोनों के बीच अकस्र बातचीत होती थी।

    उसने बताया- इसी साल जनवरी में वह जालंधर में अपनी मां को लकर आया। उसकी मां कैंसर पीड़ित है और मैंने उसके उपचार में सहयोग किया। इसी दौरान उसकी मां ने कहा कि देखो तुम अकेली रहती हो। हमारी एक एनजीओ है, हम बेसहारा, विधवा और तलाकशुदा लड़कियों की मदद करते हैं। हम उनकी शादी कराते हैं। तुम मेरे बेटे से शादी कर लो। हम उस तरह के कट्टर मुस्लिम नहीं है। तुम्हारा मतांतरण नहीं किया जाएग। मैं उनकी बातों में आ गई। उन्होंने सहारनपुर लेकर जाकर मेरा निकाह कराया और मेरा नाम बदल दिया। मैंने जब एतराज जताया तो बोले कि यह सिर्फ कागजी खानापूर्ति है। इसके बाद हरिद्वार मनसा देवी ले गए और वहां उन्होंने हिंदु रीति रिवाज से शादी कराई। इसके बाद मैं जालंधर आ गई।

    मेरा पति, सास और ससुर उधमपुर लौट गए।

    दो दिन बाद मुझे उधमपुर बुलाया गया, मैं वहां पहुंची। एक दो दिन सबकुछ ठीक रहा। फिर वह लोग असली रंग में आ गए। नीतिका ने आरोप लगाया कि उसकी सास ने उसे ससुर के साथ शारीरिक संबंध बनाने को कहा। नीतिका ने कहा कि जब मैंने इन्कार किया तो उन्होंने मुझे पैसे और संपत्ति का लालच दिया और कहा कि तुम पति से तलाक ले और ससुर से शादी कर लो। मेरा देवर भी मुझ पर दबाव बनाने लगा। मेरा पति जो पहली शादीशुदा था। वह भी यही कहने लगा। जब मैंने एतराज जताया तो वह मुझे लेकर कुंजवानी, जम्मू पहुंच गए। वहां हम दोनों किराये के मकान में रहने लगे। कुछ दिन बाद मेरा पति मुझे कहने लगा कि देखो घर की बात घर में रहेगी। तुम मेरे बाप से शादी कर लो।

    पुलिस नहीं करती है मदद, न्यूड तस्वीर और वीडियो वायरल करने की धमकी

    मेरा देवर और मेरा ससुर एक दूसरे से कहते कि बीस हजार महीना देकर तुम इसे रख लो या मैं रख लेता हूं। लड़की ने कहा- वे मुझे देह व्यापार में धकेलना चाहते थे। 14 मार्च को अचानक मेरा पति कुंजवानी से गायब हो जाता है। उसके सारे फोन बंद हो जाते हैं। 19 मार्च को दूसरी बीबी का फोन आता है कि मैं तलाक दे दूं। इस बीच मैंने पुलिस में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मेरी मदद नहीं करती। एक महिला पुलिस अधिकारी को जांच का जिम्मा सौंपा जाता है जो मामले को लटकाती है। नितिका ने कहा कि मेरे देवर और ससुर मुझे फोन पर जान से मारने की धमकियां देते हैं। मुझे धमकाया जाता है कि मेरे पति ने मेरे कुछ न्यूृड फोटो और वीडियो तैयार किए जिन्हें इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया जाएगा।