Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anantnag Encounter: सुरक्षाबलों ने अनंतनाग मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकियों को मार गिराया, सर्च आपरेशन जारी

    By Jagran NewsEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 10 Oct 2022 08:08 AM (IST)

    Anantnag Encounter अनंतनाग के तंगपावा इलाके में रविवार देर शाम एक मुठभेड़ होने की बात सामने आई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बल की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई है। सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेरकर रखा है।

    Hero Image
    अनंतनाग के तंगपावा इलाके में रविवार देर शाम मुठभेड़ हुई।

    अनंतनाग (जम्मू और कश्मीर), एजेंसी। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के तंगपावा इलाके में रविवार देर शाम एक मुठभेड़ हुई है। पुलिस के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बल की आतंकियों के साथ हुई इस मुठभेड़ में अब तक दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है। इलाके में और आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सुरक्षाबलों ने सर्च आपरेशन चलाया हुआ है। मारे गए दोनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों की पहचान जाहिर नहीं की है। सूत्रों का कहना है कि मारे गए दोनों आतंकी स्थानीय हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक चार आतंकवादियों को मारा गया

    पुलिस ने कहा कि पिछले हफ्ते, गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा शुरू किए गए एक संयुक्त अभियान में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकवादियों को मार गिराया गया था। शोपियां जिले के द्रच इलाके में गत मंगलवार रात एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। इसके बाद शोपियां के मूलू इलाके में एक और स्थानीय आतंकवादी मारा गया था।

    1 सैनिक घायल

    सेना के अनुसार क्षेत्र को घेर लिया गया और दोनो तरफ से गोलीबारी चालू है। बता दें कि मुठभेड़ शुरू होने के कुछ देर बाद ही 1 आतंकवादी मारा गया। वहीं, हमारा 1 सैनिक घायल हो गया है। आतंकी के पास से 1 AK-47 राइफल और अन्य हथियार बरामद हुए हैं।

    LeT  का आतंकी ढेर

    इससे पहले बीते दिन शोपियां के द्रच इलाके में हुई पहली मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े तीन स्थानीय आतंकवादी मारे गए। इसके विपरीत, आज तड़के शोपियां के मुलू इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच दूसरी मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक आतंकी मारा गया।

    पुलिस अधिकारी जावेद डार की हत्या में शामिल थे आतंकी

    कल हुई मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों की पहचान हानान बिन याकूब और जमशेद के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, वे हाल ही में पुलवामा में पुलिस अधिकारी जावेद डार की हत्या में शामिल थे। पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि मारे गए आतंकवादी हनान बिन याकूब और जमशेद हाल ही में पुलवामा के पिंगलाना में 2 अक्टूबर को एसपीओ जावेद डार और 24 सितंबर को पुलवामा में पश्चिम बंगाल के एक बाहरी मजदूर की हत्या में शामिल थे।

    यह भी पढ़ें- Anantnag Encounter: सुरक्षाबलों ने संक्षिप्त मुठभेड़ में अनंतनाग में दो आतंकियों को किया ढेर, शोपियां में दो आतंकी गिरफ्तार