कारगिल में LoC पर तैनात सेना के जवान की बिगड़ी तबीयत, वायुसेना ने एन-32 विमान से पहुंचाया अस्पताल
कारगिल में नियंत्रण रेखा पर तैनात एक सैनिक की गंभीर हालत बिगड़ने पर वायुसेना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे विमान से चंडी मंदिर कमान अस्पताल पहुंचाया। सड़क मार्ग से ले जाने में खतरे को देखते हुए वायुसेना ने एन-32 विमान से उसे निकाला। अधिकारियों के अनुसार दुर्गम क्षेत्र में यह बचाव अभियान चुनौतीपूर्ण था लेकिन समय पर पहुंचने से सैनिक की जान बच गई।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। कारगिल में नियंत्रण रेखा पर तैनात एक सैन्यकर्मी को शनिवार को वायुसेना ने अपने विमान में समय रहते चंडी मंदिर कमान अस्पताल में पहुंचाकर उसकी जान बचा ली। जानकारी के अनुसार, कारगिल में नियंत्रण रेखा पर तैनात एक सैन्यकर्मी अचानक गंभीर रूप से बीमार हो गया।
उसे स्थानीय सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे तुरंत किसी बड़े अस्पताल पहुंचाने के लिए कहा। बीमार सैन्यकर्मी को सड़क मार्ग के जरिए कमांड अस्पताल पहुंचाना मुश्किल था और रास्ते में ही उसकी जान भी जा सकती थी।
सैन्य अधिकारियों ने स्थिति का आकलन किया और वायुसेना को सूचित किया। वायुसेना ने एन-32 विमान के जरिए बीमार सैन्यकर्मी को कमांड अस्पताल चंडी मंदिर पहुंचाने का अभियान चलाया।
संबंधित अधिकारियों ने बताया कि जिस इलाके में यह हवाई पट्टी है, वहां सामान्य परिस्थितियों में भी जहाज को उतारना अत्यंत मुश्किल रहता है। वायुसेना ने तत्काल मदद उपलब्ध कराकर बीमार सैन्यकर्मी को कमांड अस्पताल चंडी मंदिर पहुंचाया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार, अगर बीमार सैन्यकर्मी को अस्पताल पहुंचाने के कुछ और देरी हो जाती तो उसकी जान बचाना मुश्किल हो जाता।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।