घाटी से कैसे खत्म होगा आतंक? अमित शाह की हाई लेवल बैठक; कठुआ पर भी सॉलिड प्लान की तैयारी
गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू में भाजपा विधायकों से मुलाकात की और उन्हें लोगों के बीच जाकर उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कहा। उन्होंने भाजपा विधायकों को केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जोर-शोर से लोगों के बीच उजागर करने के निर्देश भी दिए। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व जम्मू कश्मीर प्रभारी तरुण चुग भी मौजूद रहे।

राज्य ब्यूरो, जम्मू।आतंकी तंत्र के समूल नाश की रणनीति तय करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच रविवार शाम जम्मू पहुंचे। तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे के पहले दिन शाह ने जम्मू में भाजपा विधायकों के साथ से बैठक की।
उन्होंने भाजपा विधायकों को लोगों के बीच जाकर उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कहा है। इस दौरान केंद्र की उपलब्धियों को जोर-शोर से लोगों के बीच उजागर करने के निर्देश भी दिए हैं। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व जम्मू-कश्मीर प्रभारी तरुण चुग भी मौजूद रहे।
बता दें कि जम्मू संभाग के कठुआ जिले में आतंकी गतिविधियों में तेजी के चलते गृह मंत्री के दौरे को सुरक्षित बनाने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। गृह मंत्री विशेष विमान से देर शाम साढ़े छह बजे जम्मू के तकनीकी हवाई अड्डे पहुंचे। इसके बाद गृह मंत्री राजभवन के लिए रवाना हो गए।
आठ बजे शुरू हुई शाह की बैठक
भाजपा विधायकों से शाह की बैठक देर शाम साढ़े आठ बजे शुरू हुई। विधानसभा के बजट सत्र में जनहित मुद्दों को उजागर करने में भाजपा विधायकों द्वारा निभाई भूमिका पर चर्चा हुई।
गृह मंत्री ने भाजपा विधायकों को लोगों से बेहतर समन्वय बनाकर पार्टी को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने के लिए कहा गया है। तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन गृह मंत्री सोमवार को कठुआ जिले के दौरे के दौरान सीमा से सटे इलाकों के सुरक्षा हालात जानेंगे।
वह सीमा सुरक्षा बल की एक अग्रिम चौकी का दौरा कर सीमा पार से घुसपैठ पर अंकुश लगाने के लिए किए प्रबंधों के बारे में जानकारी लेंगे।
अमरनाथ धाम की सुरक्षा को लेकर करेंगे बैठक
गृह मंत्री मंगलवार को श्रीनगर सुरक्षा परिदृश्य व तीन जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर हो रही तैयारियों की जानकारी लेंगे। गृह मंत्री दो सुरक्षा बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। वह प्रमुख विकास परियोजनाओं का वर्चुअल नींव पत्थर, उद्घाटन भी करेंगे।
इसे देखते हुए कठुआ जिले में आतंकी गतिविधियों में तेजी के बीच गृहमंत्री की जम्मू-कश्मीर यात्रा सुरक्षित बनाने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की है।
सुरक्षा हालात पर केंद्रित होगी बैठक
श्रीनगर राजभवन में एकीकृत मुख्यालय की बैठक संभाग के कठुआ और उधमपुर जिलों में व आतंकवादी गतिविधियों से उपजे सुरक्षा हालात पर केंद्रित होगी।
दूसरी बैठक में प्रदेश में तीन जुलाई से नौ अगस्त तक होने वाली श्री अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा तैयारियां की सुरक्षा तैनाती, सुरक्षा ग्रिड पुख्ता बनाने के लिए केंद्र से उम्मीदों, बुनियादी ढांचे की तैयारी व रसद योजना पर केंद्रित होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।