Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amarnath Yatra: फर्जी स्वास्थ्य प्रमाणपत्र मिलने पर कैंसिल हो सकती है अमरनाथ यात्रा, दो जगहों पर होगी चेकिंग

    Updated: Mon, 29 Apr 2024 10:00 PM (IST)

    अमरनाथ यात्रा के दौरान मौतों को रोकने के लिए स्वास्थ्य प्रमाणपत्र को अनिवार्य कर दिया है। इस यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य प्रमाणपत्र की आवश्यकता होगी। इसलिए अधिकृत डॉक्टरों से ही प्रमाण पत्र बनवाने का सुझाव दिया गया है। इस बार अमरनाथ यात्रा 29 जून से 19 अगस्त तक चलेगी। बता दें कि अधिक ऊंचाई व कठिन रास्तों में कई यात्रियों की तबीयत बिगड़ जाती है।

    Hero Image
    फर्जी स्वास्थ्य प्रमाणपत्र मिलने पर कैंसिल हो सकती है अमरनाथ यात्रा।

    रोहित जंडियाल, जम्मू। श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान होने वाली मौतों को रोकने के लिए इस बार श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य प्रमाणपत्र की आकस्मिक जांच की जाएगी। अगर किसी का स्वास्थ्य प्रमाणपत्र फर्जी मिला तो उसे यात्रा पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अमरनाथ यात्रा में स्वास्थ्य प्रमाणपत्र हमेशा से ही एक अहम मुद्दा रहा है। यात्रा के दौरान होने वाली मौतों के पीछे फर्जी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र को बड़ा कारण माना जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    29 जून से 19 अगस्त तक चलेगी अमरनाथ यात्रा

    इस बार अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू हो रही है और यह 19 अगस्त तक चलेगी। हर बार की तरह इस बार भी यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य प्रमाणपत्र अनिवार्य है। स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बनाने के लिए जिला अस्पतालों से लेकर सभी कम्युनिटी हेल्थ सेंटरों और कुछ प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों तक में व्यवस्था की गई है। इस बार ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को भी प्रमाणपत्र जारी करने के लिए अधिकृत किया गया है। इसी तरह हर राज्य ने अधिकृत डॉक्टरों की सूची भी अमरनाथ श्राइन बोर्ड को दी है।

    अरुणाचल प्रदेश ने अभी तक नहीं दी डॉक्टरों की सूची

    सिर्फ अरुणाचल प्रदेश ने ही अभी तक डॉक्टरों की सूची नहीं दी है। कई बार यह भी शिकायतें आती हैं कि श्रद्धालु का स्वस्थ ठीक न होने पर भी उसे स्वास्थ्य प्रमाणपत्र जारी कर दिया जाता है। जब श्रद्धालु यात्रा पर आते हैं तो अधिक ऊंचाई व कठिन रास्तों में उनकी दिक्कत बढ़ जाती है। इससे कइयों की मौत भी हो जाती है। फर्जी स्वास्थ्य प्रमाणपत्र को रोकने के लिए स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रशासनिक सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस पर चर्चा की गई।

    ये भी पढ़ें: Srinagar News: 14500 फुट पर मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक, वारशी में पांच मतदाताओं के लिए सजाया गया केंद्र

    दो स्थानों पर होगी स्वास्थ्य प्रमाणपत्र की आकस्मिक जांच

    इसमें तय हुआ कि यात्रा के दौरान किन्हीं दो स्थानों पर श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य प्रमाणपत्र की आकस्मिक जांच की जाए। स्वास्थ्य विभाग में यात्रा के नोडल अधिकारी डॉ. संजय शर्मा ने कहा कि अभी यह तय नहीं हुआ है कि किन दो स्थानों पर जांच होगी, लेकिन पहली बार ऐसी व्यवस्था हो सकती है।

    ये भी पढ़ें: Landslide in Udhampur: करोल में तेज बारिश के बाद भूस्खलन की चपेट में आए कई घर, चिनाब नदी में गिरा किशोर हुआ लापता

    comedy show banner