Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amarnath Yatra 2025: पहलगाम हमला भी नहीं डिगा सका कदम, 2 लाख 20 हजार से ज्यादा भक्तों ने किए दर्शन

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 08:32 AM (IST)

    Jammu Kashmir Weather Update जम्मू-कश्मीर में श्री अमरनाथ यात्रा जारी है भक्तों का उत्साह बरकरार है। सोमवार को 20448 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए जिससे अब तक कुल दर्शनार्थियों की संख्या 220511 हो गई है। जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर और सीधे बालटाल व पहलगाम से श्रद्धालु यात्रा कर रहे हैं।

    Hero Image
    Amarnath Yatra 2025: पहलगाम हमला भी नहीं डिगा सका कदम, 2 लाख 20 हजार से ज्यादा भक्तों ने किए दर्शन

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। वर्षा के बीच भी शिवभक्तों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है और श्री अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2025) निरंतर जारी है। सोमवार को 20,448 और श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए। इसके साथ ही अब तक दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 2,20,511 पहुंच गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बढ़ी संख्या में श्रद्धालु जम्मू के भगवती नगर स्थित आधार शिविर से रवाना होने के अलावा सीधे भी बालटाल व पहलगाम पहुंच कर यात्रा कर रहे हैं।

    वहीं पवित्र गुफा और आसपास क्षेत्रों में सुबह और शाम हल्की बूंदाबांदी हे रही है। इस बीच, सोमवार तड़के अमरनाथ यात्रा के लिए 6,143 श्रद्धालुओं का 13वां जत्था जम्मू से पहलगाम व बालटाल के लिए रवाना हुआ।

    नौ अगस्त को संपन्न होगी यात्रा

    इसमें बालटाल मार्ग के जरिए यात्रा के लिए 2,215 और पहलगाम मार्ग के जरिए 3,928 श्रद्धालु रवाना हुए। दोनों जत्थे शाम को अपने गंतव्य तक पहुंच गए। तीन जुलाई को शुरू हुई यात्रा 38 दिन की है और नौ अगस्त को रक्षा बंधन वाले दिन संपन्न होगी।

    पहले 12 दिन में रिकॉर्ड 2.20 लाख श्रद्धालुओं का दर्शन करना दर्शाता है कि श्रद्धालुओं के लिए भोलेनाथ की भक्ति से बढ़कर कुछ नहीं है। पहलगाम आतंकी हमले से भी श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं है। मौजूदा समय में भले ही यात्रा के दोनों मार्गों पर रुक रुककर वर्षा हो रही है, फिलहाल मौसम की कोई चुनौती सामने नहीं आई है।

    लखनपुर से कश्मीर तक सुरक्षा चाक-चौबंद

    इससे यात्रा को सुचारू रूप से चलाने में मदद मिल रही है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर प्रशासन और श्राइन बोर्ड की ओर से किए गए बेहतर प्रबंध से भी श्रद्धालु संतुष्ट नजर आ रहे हैं। इस बीच, देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालुओं का यात्रा के लिए पहुंचने का सिलसिला जारी है। लखनपुर से कश्मीर तक सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।