बाबा बर्फानी के भक्तों के स्वागत के लिए जम्मू प्रशासन तैयार, 28 जगह श्रद्धालुओं को ठहराने की हुई व्यवस्था
जम्मू से अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था रवाना होने वाला है जिसके लिए प्रशासन ने व्यापक व्यवस्था की है। बिना पंजीकरण वाले श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यात्रियों के ठहरने के लिए 28 स्थानों पर व्यवस्था की गई है और साधु-संतों के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। यात्रा को सुगम बनाने के लिए ऑटो किराए भी निर्धारित किए गए हैं।

जागरण संवाददाता, जम्मू। बुधवार को जम्मू से वार्षिक अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था रवाना होना है जिसके लिए श्रद्धालुओं व साधु-संतों के जम्मू पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। जो श्रद्धालु बिना पंजीकरण के जम्मू पहुंचेंगे, उनके लिए सोमवार से पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ होगी और सोमवार को उन्हें जम्मू रेलवे स्टेशन स्थित सरस्वती धाम से टोकन प्राप्त होंगे और मंगलवार को उनका तत्काल पंजीकरण होगा।
जिन श्रद्धालुओं को पहले जत्थे में रवाना होने का पंजीकरण मिलेगा, वो दो जुलाई को जम्मू से पवित्र अमरनाथ जी की यात्रा पर रवाना होंगे। ऐसे में जम्मू जिला प्रशासन ने यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली है और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। जम्मू जिले में श्रद्धालुओं को ठहराने के लिए कुल 28 स्थानों पर व्यवस्था की गई है जहां यात्रा स्थगित होने की सूरत में एक साथ दस हजार के करीब श्रद्धालु ठहर पाएंगे।
साधु-संतों के लिए परेड के गीता भवन व पुरानी मंडी के राम मंदिर में व्यवस्था की गई है। इनके यात्रा पंजीकरण की व्यवस्था भी इन्हीं स्थानों पर रहेगी और इन्हें प्रशासन की ओर से निश्शुल्क बस सेवा से परेड ग्राउंड से बालटाल व पहलगाम के लिए रवाना किया जाएगा।
प्रशासन ने यात्रा प्रबंधों को अंतिम रूप देते हुए शनिवार को सभी नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी और जहां-जहां भी श्रद्धालुओं को ठहराने की व्यवस्था की जा रही है, वहां एक अधिकारी को बतौर इंचार्ज तैनात किया गया है। जम्मू में श्रद्धालुओं के ठहरने की मुख्य व्यवस्था भगवती नगर स्थित आधार शिविर यात्री निवास में ही रहेगी और यहीं से उपराज्यपाल मनोज सिन्हा दो जुलाई को पहले जत्थे को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
इन स्थानों पर रहेगी ठहरने की व्यवस्था
- यात्री निवास, भगवती नगर
- सरस्वती धाम, रेलवे स्टेशन
- वैष्णवी धाम, रेलवे स्टेशन
- लक्ष्मी नारायण मंदिर, गांधी नगर
- बांके बिहारी मंदिर, गोरखा नगर
- शिव मंदिर, रेलवे स्टेशन
- अग्रवाल सभा, विवेकानंद चौक
- गुरु रविदास मंदिर, कृष्णा नगर
- प्राचीन हनुमान मंदिर, मांडा
- त्रिकुटा यात्री निवास, अंबफला
- राम मंदिर, पुरानी मंडी
- गीता भवन, परेड
- ब्राह्मण सभा, परेड
- जंडियाल सामुदायिक हाल, गोल जम्मू
- बागवानी गेस्ट हाउस, नरवाल
- सर्व शक्ति चंडी माता मंदिर, नगरोटा
- जेडीए क्लब, रूपनगर
- तवी महल, उदयवाला
- परीखोह मंदिर, सर्कुलर रोड
- आरटीओ बिल्डिंग, भलवाल
- खजूरिया बिरादरी सभा, बाहूफोर्ट
- जैन सभा, रानीपार्क
- हरि भवन सराय, रघुनाथ मंदिर
- झिड़ी सराय, मढ़
- पंजग्राई सामुदायिक हाल
- मोहयाल सभा, रेशम घर
- बाबा कैलख नाथ मंदिर, ठठर
- साहिब बंदगी आश्रम, मिश्रीवाला
ऑटो किराये भी हुए निर्धारित
- एशिया होटल से यात्री निवास: 73 रुपये
- जनरल बस स्टैंड से यात्री निवास: 73 रुपये
- नरवाल से यात्री निवास: 141 रुपये
- रेलवे स्टेशन से यात्री निवास: 124 रुपये
- जनरल बस स्टैंड से रण्बीरेश्वर मंदिर: 39 रुपये
- जनरल बस स्टैंड से राम मंदिर पुरानी मंडी: 56 रुपये
- जनरल बस स्टैंड से वेद मंदिर अंबफला: 73 रुपये
- रेलवे स्टेशन से जनरल बस स्टैंड: 90 रुपये
- रेलवे स्टेशन से रघुनाथ मंदिर: 90 रुपये
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।